चंडीगढ़ पुलिस की महिला कांस्टेबल का एक्टिवा स्कूटर चोरी करने वाले आरोपी समेत तीन काबू

Three arrested including the accused who stole the Activa Scooter
चोरी के दो वाहन बरामद।
रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Three arrested including the accused who stole the Activa Scooter: यूटी पुलिस के ऑपरेशन सैल ने चंडीगढ़ पुलिस की महिला कांस्टेबल का एक्टिवा स्कूटर चोरी करने वाले आरोपी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियो की पहचान अंबा फार्म मलोया के रहने वाले 25 वर्षीय अमन जिसके खिलाफ थाना 39 में पहले भी मामला दर्ज पाया गया, दूसरे आरोपी की पहचान सैनी विहार बलटाना पंजाब के रहने वाले 25 वर्षीय शिवम जिसके खिलाफ जीरकपुर और थाना मनी माजरा में तीन अलग अलग मामले और 27 वर्षीय अमित के रूप में हुई है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियो के कब्जे से चोरी किए दो अलग अलग मामलो में दो पहिया वाहन बरामद किए। आरोपियों को पुलिस ने जिला अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपियों को न्यायकि हिरासत में भेज दिया। जानकारी के अनुसार पता चला कि 17 जुलाई को ऑपरेशन सैल पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि थाना 3 क्षेत्र एरिया के अंतर्गत से एक एक्टिवा स्कूटर चोरी कर दो युवक आ रहे हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए और यूटी पुलिस के आला अधिकारियों के दिशा निर्देशों के चलते ऑपरेशन सैल के इंचार्ज इंस्पेक्टर रंजीत सिंह की टीम ने सैक्टर 26 स्थित गोल्फ टर्न के पास नाका लगा लिया। नाके के दौरान पुलिस आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग करने लगी। इसी दौरान एक एक्टिवा स्कूटर पर सवार दो युवक आए। पुलिस ने उन्हें कागजात चेक करवाने के लिए बोला तो वह आनाकानी करने लगे।जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि उनके पास चोरी किया एक्टिवा स्कूटर है। पुलिस ने तुरंत मामले में कारवाई करते हुए शिवम और अमित को मामले में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस जांच के दौरान पता चला कि पकड़े गए दोनो आरोपियो ने यह एक्टिवा सैक्टर 9 स्थित यूटी पुलिस मुख्यालय की पिछली साइड पार्किंग एरिया से चोरी किया था। जबकि बरामद किया गया एक्टिवा स्कूटर यूटी पुलिस की महिला कांस्टेबल का था। इस संदर्भ में थाना 3 में मामला दर्ज है।इसके अलावा ऑपरेशन सैल पुलिस की टीम ने सैक्टर 26 स्थित राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान (एनआईटीटीटीआर) के पास से नाका/गश्त ड्यूटी के दौरान एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया। जिसकी पहचान अमन के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चण्डीगढ़ नंबर का एक अन्य एक्टिवा स्कूटर बरामद किया।इस संदर्भ में 16 जुलाई को थाना सारंगपुर में मामला दर्ज है।