गोल्डी बराड़ के नाम से कॉल कर जान से मारने की धमकी दी, कारोबारी ने दी पुलिस में शिकायत

गोल्डी बराड़ के नाम से कॉल कर जान से मारने की धमकी दी, कारोबारी ने दी पुलिस में शिकायत

गोल्डी बराड़ के नाम से कॉल कर जान से मारने की धमकी दी

गोल्डी बराड़ के नाम से कॉल कर जान से मारने की धमकी दी, कारोबारी ने दी पुलिस में शिकायत

डेराबस्सी, 

 गाँव मीरपुर के कारोबारी को वटसअप काल करके जान से मारने की धमकी मिली है। कारोबारी के पास धमकी भरी काल आने के बाद में वह और उसका परिवार सहमा हुआ है। पुलिस ने पवन कुमार निवासी मीरपुर के बयान पर अज्ञात व्यक्ति ख़िलाफ़ आईपीसी 419 और 506 के अंतर्गत मामला दर्ज किया है। 
मामले की जानकारी देते पवन ने बताया कि वह बिल्डिंग के मैटरियल का कारोबार करता है। वह सोमवार दोपहर को अपने मुबारकपुर स्थित दुकान में था तो दोपहर 1.02 बजे उसके वटसअप्प नंबर पर काल आई। जिसने हैलो कहते धमकी भरी आवाज़ में कहा कि वह गोलडी बराड़ बोल रहा है। मुझे तुम्हारे परिवार और तुझे मारने की सुपारी मिली है। इस के इलावा उसने डिमांड पूरी करने के लिए भी कहा। उन्होंने बताया इससे करीब 1 महीने पहले भी काल आई थी परन्तु तब उसने दी धमकी को ध्यान नहीं दी, और किसी जानकार द्वारा मजाक समझा। परन्तु दोबार काल आने पर उन के परिवार को डर सताने लगा है। उन्होंने ज़िला पुलिस प्रमुख से माँग की कि उसके परिवार की सुरक्षा की जाये और धमकी देने वाले को काबू किया जाये। 
इन्टरनेट पर वटसअप के फेक नंबर बना कर देते हैं धमकी: थाना मुखी
थाना जसकंवल सिंह सेखों ने कहा कि इन्टरनेट के द्वारा कुछ समय के लिए फ़र्ज़ नंबर बनाया जाता है। जिस पर उक्त लोग एसी हरकत करते हैं। पुलिस साईबर सैल की मदद से धमकी देने वाले व्यक्ति को जल्द काबू कर लेगी।