Actor Lokesh Rajendran Death: पत्नी से अनबन के बीच इस तमिल एक्टर ने की आत्महत्या, 4 दिन पहले मिला था तलाक का नोटिस
BREAKING
PM मोदी के चुनाव लड़ने पर 6 साल का बैन नहीं; दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज कर दी याचिका, जस्टिस सचिन दत्ता ने की ये टिप्पणी पंजाब में कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट; प्रदेश अध्यक्ष राजा वड़िंग को यहां से टिकट, 4 सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार जेल से बाहर आएंगे केजरीवाल? गिरफ्तारी के खिलाफ आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, मामला सुनने 2 जजों की बेंच बैठेगी, फैसले पर सबकी नजर AAP सांसद राघव चड्ढा के खिलाफ फर्जी खबर चलाई; पंजाब में इस यूट्यूब चैनल पर FIR दर्ज, भगोड़े विजय माल्या से की तुलना मणिपुर में फिर हिंसा, कांगपोकपी में हमलावरों ने पहाड़ियों से बरसाईं गोलियां, एक की मौत

Actor Lokesh Rajendran Death: पत्नी से अनबन के बीच इस तमिल एक्टर ने की आत्महत्या, 4 दिन पहले मिला था तलाक का नोटिस

Actor Lokesh Rajendran Death

Actor Lokesh Rajendran Death

Actor Lokesh Rajendran Death: तमिल टीवी इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आ रही है। 34 साल के एक्टर लोकेश राजेंद्रन ने सुसाइड कर लिया है। मंगलवार 4 अक्टूबर को ये घटना हुई थी, जिसकी जानकारी सामने आने के बाद चारों तरफ मातम पसर गया है। लोकेश को सीरियल 'मरमादेशम' में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर पहचान मिली थी। इसके अलावा उन्होंने कई अन्य सीरील्यस में काम किया था।

लोकेश (Lokesh Rajendran)के पिता के मुताबिक, एक्टर ने 150 सीरियल्स में काम किया था। इसके अलावा वह तमिल के टॉप एक्टर्स विजयकांत, प्रभू समेत अन्य के साथ 15 फिल्मों में भी नजर आ चुके थे। एक्टर शादीशुदा थे और उनके दो बच्चे हैं। उन्होंने आगे बताया कि कुछ महीने पहले पता चला कि लोकेश और उसकी पत्नी के बीच कुछ गलतफहमी हो गई है।

पत्नी से लोकेश की चल रही थी अनबन

पिता ने आगे बताया कि उसकी पत्नी ने चार दिन पहले लोकेश को तलाक के पेपर भी भेज दिए थे। वह डिप्रेस्ड था। मैंने उसको आखिरी शुक्रवार को देखा था। उसने कहा था कि उसे कुछ पैसों की जरूरत है। मैंने उसको दिए भी। लोकेश ने हमें ये बताया था कि वह बतौर एडिटर अब काम शुरू करेगा।

लोकेश को बस टर्मिनल पर देखा गया था

वहीं, पुलिस का कहना है कि लोकेश अपने पारिवारिक मुद्दों की वजह से शराब का आदी था उसे अक्सर चेन्नई मुफस्सिल बस टर्मिनस (सीएमबीटी) पर सोते हुए देखा जाता था। सोमवार 3 अक्टूबर को बस टर्मिनस पर पैसेंजर्स ने देखा कि वह ठीक नहीं था। उनमें से कुछ ने एम्बुलेंस के लिए 108 पर डायल किया और पुलिस को भी सूचना दी।

पुलिस कर रही है मामले की जांच

पुलिस के मुताबिक एक्टर को राजकीय किलपौक मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया। मंगलवार 4 अक्टूबर की रात उनका निधन हो गया। पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। और आगे की जांच कर रही है।