वह कुछ भी नहीं जीतते...साउथ अफ्रीका से हार के बाद माइकल वॉन ने टीम इंडिया पर कसा तंज
BREAKING
पंजाब में कांग्रेस को झटका; पूर्व विधायक दलवीर सिंह गोल्डी ने पार्टी छोड़ी, इस्तीफे के पीछे ये बड़ी नाराजगी, यहां जानिए T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान; BCCI ने खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की, ये खिलाड़ी रिजर्व रखे गए, देखिए AAP नेता मनीष सिसोदिया को बड़ा झटका; दिल्ली कोर्ट ने जमानत देने से फिर इंकार किया, खारिज कर दी याचिका, जेल में ही रहेंगे देवेंद्र यादव बने दिल्ली कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष; अभी पंजाब कांग्रेस के प्रभारी, अरविंदर सिंह लवली के अचानक इस्तीफे के बाद नियुक्ति पंजाब के पूर्व ADGP गुरिंदर ढिल्लों ने कांग्रेस जॉइन की; नौकरी से VRS लेकर राजनीति में पहला कदम, इस सीट से मिलेगी टिकट!

वह कुछ भी नहीं जीतते...साउथ अफ्रीका से हार के बाद माइकल वॉन ने टीम इंडिया पर कसा तंज

Michael Vaughan On Team India

Michael Vaughan On Team India

Michael Vaughan On Team India: दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका से मिली हार के बाद टीम इंडिया आलोचनाओं के घेरे में है. देश और विदेश के क्रिकेट जानकार टीम इंडिया की इस बुरी हार पर अपनी राय रख रहे हैं. इस बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने तो भारतीय टीम के लिए यहां तक कह दिया है कि यह टीम कुछ भी नहीं जीत पाती है. उन्होंने भारतीय टीम को दुनिया में सबसे कम उपलब्धि हासिल करने वाली टीमों में शामिल किया है.

फॉक्स स्पोर्ट्स पैनल डिस्कशन में वॉन ने यह बातें ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मार्क वॉ के साथ बातचीत में कही. सबसे पहले उन्होंने मार्क वॉ से पूछा कि क्रिकेट की बात करें तो आपको नहीं लगता कि भारतीय टीम दुनिया की सबसे कम उपलब्धि हासिल करने वाली टीमों में से एक है? मार्क वॉ कुछ कहते उससे पहले ही माइकल वॉन ने अपने सवाल को विस्तार देते हुए कहा, 'वह पिछले कुछ समय में ज्यादा कुछ बड़ा नहीं जीते हैं. मुझे लगता है कि वह सबसे कम उपलब्धियां हासिल करने वाली टीम है.'

और क्या-क्या बोले माइकल वॉन?

वॉन कहते हैं, 'वे कुछ भी नहीं जीतते. आखिरी बार कब उन्होंने कुछ बड़ा जीता था? उनके पास जो भी बड़े खिलाड़ी मौजूद हैं, टैलेंट है, इतना सारा स्किल सेट होने की बात होती है. तो उन्हें ऐसे में कुछ तो जीतना चाहिए था. ऑस्ट्रेलिया में वे दो बार टेस्ट सीरीज जीते. बहुत अच्छी बात है. लेकिन इसके अलावा पिछले कुछ वर्ल्ड कप वे नहीं जीत पाए. टी20 वर्ल्ड कप में भी वे कहीं नहीं रहे.'

वॉन कहते हैं, 'वह एक अच्छी टीम है. उनके पास बहुत सारा टैलेंट है. लेकिन इतनी काबिलियत और रिसोर्स होने के बाद भी मुझे नहीं लगता कि वे उस हिसाब से जीत दर्ज कर पाते हैं.' बता दें कि टीम इंडिया ने पिछले 10 सालों में एक बार भी आईसीसी इवेंट नहीं जीता है. इन 10 सालों में टीम इंडिया की सबसे बड़ी उपलब्धि ऑस्ट्रेलिया में दो बार टेस्ट सीरीज जीतना ही रहा है.

यह पढ़ें:

जीत के बाद साउथ अफ्रीका टीम को लगा बड़ा झटका, दूसरे टेस्ट में नहीं खेलेगा ये अहम खिलाड़ी

आखिरी टेस्ट सीरीज में डीन एल्गर ने मचाया धमाल, शतक ठोककर कर दिया धुआं-धुआं

साउथ अफ्रीका को लगा झटका, कप्तान बावुमा का मैच में आगे खेलना संदिग्ध