दिल्ली के सीएम के नाम से लगेगा बड़ा झटका, इन विधायकों को लेकर हो रही है चर्चा
BREAKING
चंडीगढ़ के उद्योगपति एमपी चावला की बड़ी जीत; डा. लाल पैथ लैब से खाली कराया अपना परिसर, कोर्ट के आदेश से कब्जा हटा, पढ़िए चंडीगढ़ के धनास में निकली जगन्नाथ रथ यात्रा; 'महाप्रभु' की जय-जयकार से गूंजा क्षेत्र, भक्ति भाव में झूमते दिखे लोग, गजब उल्लास दिखा 11 लड़कियों से शादी के लिए 1900 लड़कों का आवेदन; इंटरव्यू के बाद 11 सिलेक्ट, लड़कियों की राय ली, घर-रोजगार को देखा गया CM भगवंत मान की आज मैरिज एनिवर्सरी; पत्नी गुरप्रीत कौर ने लिखा- मेरे हमसफ़र को शादी की सालगिरह मुबारक, आप बुलंदियों पर रहें पंजाब में यात्रियों से भरी बस पलटी; कई लोगों की मौत से हाहाकार, कार से टक्कर के बाद हुआ भीषण हादसा, CM मान ने जानकारी ली

दिल्ली के सीएम के नाम से लगेगा बड़ा झटका, इन विधायकों को लेकर हो रही है चर्चा

 नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 19 या 20 फरवरी को होने की संभावना है

 

Delhi CM News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना अमेरिकी दौरा खत्म कर वापस भारत लौट चुके हैं और दिल्ली की नई सरकार के लिए संभावित चेहरों पर उनके साथ विचार विमर्श भी शुरू हो चुका है, इसके बाद ही अंतिम नाम पर फैसला लिया जाएगा। वही खबर यह भी है कि नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 19 या 20 फरवरी को होने की संभावना है जल्द ही भारतीय जनता पार्टी विधायक दल की बैठक के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। तो चलिए थोड़े विस्तार से जानते हैं कि आखिर सीएम पद के लिए कौन-कौन से कैंडिडेट का नाम शामिल है।

 

सीएम पद के लिए कई हैं उमीदवार

 

लक्ष्मी नगर सीट से दूसरी बार विधायक बने अभय वर्मा ने कहा है, कि दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए कोई होड़ नहीं है, उन्होंने मीडिया को शांत रखने के लिए कहा है कि मुख्यमंत्री पद के लिए अभी कोई भी बात नहीं हुई है। लेकिन आंतरिक सोर्स की माने तो दिल्ली के सीएम पद के लिए कई चेहरों पर प्रमुखता से बात हो रही है। सीएम पद के लिए प्रवेश वर्मा और विजेंद्र गुप्ता के नाम शामिल हैं। वही खबर यह भी है कि सीएम पद के लिए दिल्ली का पहली चुनाव जीतने वाले चेहरे पर भी नजर रखे जा रहें है। इस तरह देखें तो फिलहाल जिन नाम की चर्चा मुख्यमंत्री को लेकर हो रही है उनमें शालीमार बाग से विधायक रेखा गुप्ता, ग्रेटर कैलाश से विधायक शिखा राय, मुस्तफाबाद से विधायक मोहन सिंह बिष्ट, मालवीय नगर से विधायक सतीश उपाध्याय जनकपुरी से विधायक आशीष सूद और उत्तम नगर सीट से जीते पवन शर्मा के नाम शामिल है। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि इन नाम में से कोई सीएम बनता है यहां भी भारतीय जनता पार्टी कोई नया सदमा देने वाली है।

 

48 विधायकों में से होगा चुनाव

छठी बार विधायक बने मोहन सिंह बिष्ट ने दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का चुनाव पर कहा कि 48 भाजपा विधायकों में से ही किसी एक को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। मुस्तफाबाद विधायक ने अल्पसंख्यक बहुल निर्वाचन क्षेत्र का नाम बदलकर शिव विहार या शिवपुरी करने के अपने प्रस्ताव को भी दोहराया। वरिष्ठ भाजपा विधायक ने कहा है कि एक समुदाय के लगभग 42% लोग हैं और दूसरी 58% लोग हैं इस जनता की भावना का सम्मान किया जाना चाहिए।