गुरुग्राम में तेज रफ्तार बस का कहर, कैबिनेट मंत्री राव नरबीर के भतीजे की कार को टक्कर
- By Gaurav --
- Monday, 26 Jan, 2026
A speeding bus hits the car of Cabinet Minister Rao Narbir's nephew in Gurugram
गुरुग्राम में तेज रफ्तार बस ने बड़ा हादसा कर दिया। मोर चौक के पास एक बस ने कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह के भतीजे राजकमल की कार को जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद आरोप है कि बस चालक नशे की हालत में था।
सिग्नल पर खड़ी कार को मारी टक्कर
पुलिस के अनुसार, राजकमल ने शिकायत में बताया कि वह राजीव चौक से अपने घर लौट रहे थे। जब वे मोर चौक पर ट्रैफिक सिग्नल पर रुके हुए थे, तभी उत्तर प्रदेश नंबर की एक बस ने उनकी कार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर के बाद राजकमल कार से उतरे और बस चालक से बात की। इस दौरान चालक के मुंह से शराब की तेज बदबू आ रही थी।
भीड़ जुटते ही चालक फरार
घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जुटने लगी। इसी का फायदा उठाकर आरोपी बस चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बस को जब्त कर लिया।
केस दर्ज, आरोपी की तलाश
सिविल लाइन थाना पुलिस ने राजकमल की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज, बस के दस्तावेज और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी चालक की पहचान की जा रही है और जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।
प्रशासन की अपील
पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि नशे में वाहन चलाना गंभीर अपराध है और इससे जान-माल का भारी नुकसान हो सकता है। ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।