Theft accused arrested

Chandigarh : क्राइम ब्रांच ने चोरी के मामले का आरोपी किया गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से लाखों की ज्वैलरी बरामद

Crime-chori-ka-aaropi

Theft accused arrested

Theft accused arrested: चंडीगढ़। यूटी पुलिस का अहम विभाग माने जाने वाला सेक्टर 11 स्थित क्राइम ब्रांच लगातार शहर में अपराधिक वारदातों को अंजाम देने वालों और नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों पर पूरी तरह से शिकंजा कस रखा है। पुलिस उक्त मामलों में लगातार अपराधियों की धरपकड़ भी कर रही है। वही क्राइम ब्रांच की टीम ने एक बार फिर बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए थाना आईटी पार्क क्षेत्र एरिया के अंतर्गत घर से चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान राम दरबार के रहने वाले 25 वर्षीय अश्विनी कुमार के रूप में हुई है। पकड़े गए आरोपी को पुलिस ने शनिवार को जिला अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी को न्यायकि हिरासत में भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक पता चला की क्राइम ब्रांच पुलिस को शुक्रवार गुप्त सूचना मिली थी कि एक आदतन आरोपी एरिया में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला इंदिरा कॉलोनी आईटी पार्क इलाके में सक्रिय है। मामले को गंभीरता से लेते हुए चंडीगढ़ पुलिस के एसपी क्राइम केतन बंसल के दिशानिर्देशों के चलते क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर राजीव कुमार की सुपरविजन में एक टीम गठित की गई। टीम में क्राइम ब्रांच के सब इंस्पेक्टर नीरज कुमार और उनकी टीम जब आईटी पार्क स्थित डीटी मॉल के पास पहुंची तो पुलिस ने सूचना के आधार पर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने मामले का खुलासा किया। पुलिस ने तुरंत उसे गिरफ्तार कर लिया। और पुलिस ने मामले में आरोपी के कब्जे से लाखों रुपए की ज्वैलरी बरामदगी की। और पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी ने सोने चांदी के जेवरात उसने सेक्टर 22 स्थित एक फाइनेंस कंपनी के पास गिरवी रख थे।  लाखों रूपए के आभूषणों पुलिस ने बरामद किया हैं।

आरोपी इन मामलों में हो चुका है गिरफ्तार

1.एफआईआर नंबर 207/5 जुलाई 2021 यू/एस 380,411 आईपीसी पीएस-31, चंडीगढ़।
 

2.एफ आर नंबर 58/22 फऱवरी 2012 यू/एस 457,380,511 आईपीसी पीएस-31, चंडीगढ़।
 

3.एफआईआर नंबर 446/9.12.2012 यू/एस 380,457,411 आईपीसी पीएस-31, चंडीगढ़।
 

4.एफआईआर नंबर 58/8 मार्च 2014 यू/एस 392,34 आईपीसी पीएस-31, चंडीगढ़।
 

5.एफआईआर नंबर 380/4  नवंबर 2014 यू/एस 380,411 आईपीसी पीएस-31, चंडीगढ़
 

6.प्राथमिकी संख्या 163/18. जून 2015 धारा 148,149,427,441,307,34 आईपीसी पीएस-31 
 

7.ई-एफआईआर नंबर 12/19 मई 2022 यू/एस 379,411 आईपीसी पीएस-36, चंडीगढ़
 

8.एफआईआर नंबर 555/2 दिसबर 2012 यू/एस 379 आईपीसी पीएस-39, चंडीगढ़।
 

9.एफआईआर नंबर 125/30 सितबर 2022 यू/एस 380,457,411 आईपीसी पीएस-मलोया में मामले दर्ज है।

 

ये भी पढ़ें ...

चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड की बड़ी कार्रवाई, अब डिफाल्टरों के मकान होगे कैंसल

 

 

 

ये भी पढ़ें ...

Chandigarh: PU के कैमिकल इंजीनियरिंग विभाग में इनेक्टस बोर्ड में तोडफ़ोड़