The young man who attacked his wife committed suicide by shooting himself

पत्नी पर कातिलाना हमला करने वाले युवक ने खुद को गोली मार की आत्महत्या

The young man who attacked his wife committed suicide by shooting himself

The young man who attacked his wife committed suicide by shooting himself

The young man who attacked his wife committed suicide by shooting himself- जींद (नीरज सिंगला)। आज सुबह अपनी पत्नी को गोली मार कर घायल करने वाले मनोज कुमार नामक युवक ने आज देर शाम अपने गांव के खेतों में खुद को गोली मार ली जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मनोज की तलाश जींद सदर और सीआईए स्टाफ पुलिस कर रही थी लेकिन मनोज मौके से गाड़ी में भाग गया था। आज शाम वह गांव के खेतों में पहुंचा और उसने खुद को उसी पिस्टल से गोली मार ली जिस पिस्टल से उसने अपनी पत्नी पर कातिलाना हमला किया था। जैसे ही गांव में मनोज द्वारा खुद को गोली मारने का समाचार उसके मित्रों को मिला वे उसे लेकर जींद के नागरिक स्थल पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूत्रों की माने तो मनोज कुमार ने खुद को गोली मारने से पहले एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है लेकिन पुलिस और ग्रामीण इस बारे में अभी कोई भी बात नहीं कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार गांव ढांडा खेड़ी हाल आबाद शीतलपुरी कॉलोनी निवासी मनोज की पत्नी कुसुम लता राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल किठाना में जूनियर लेक्चरर के पद पर कार्यरत है। बुधवार सुबह मनोज ने अपनी पत्नी कुसुम लता को गाड़ी से कि गांव किठाना स्कूल में छोडऩे की बात कही और गांव अमरहेड़ी से निकलते ही मनोज ने गाड़ी रोककर अपनी पत्नी कुसुम लता पर फायर कर दिया। गोली कुसुम लता के पेट पर लगी। इसके बाद आरोपी ने बर्फ तोडऩे वाले सुआ से हमला कर दिया।

कुसुम लता द्वारा शोर मचाए जाने पर कैथल रोड से जाने वाली गाडय़िां इक_ी हो गई। जिस पर आरोपी पत्नी कुसुम लता को मौके पर छोडक़र अपनी गाड़ी से फरार हो गया। राहगीरों से सूचना पाकर पुलिस ने कुसुम लता को नागरिक अस्पताल पहुंचाया। घायल कुसुम लता ने बताया कि उसका पति मनोज अपराधी प्रवृत्ति का है और शराब के कारोबार से जुड़ा रहा है। लगभग डेढ़ साल पहले उसकी उसके पति के साथ अनबन हो गई थी। लेकिन बाद में दोनों इक_े रह रहे थे।

कुसुम लता ने आरोप लगाया कि उसके पति ने योजना बनाकर उसकी जान लेने की कोशिश की है। घटना की सूचना पाकर सदर थाना पुलिस तथा सीआईए स्टाफ मौके पर पहुंच गया और हालातो का जायजा लिया। फिलहाल सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। सदर थाना प्रभारी सतनारायण ने बताया की पुलिस की टीम आरोपित के संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।