दबिश के लिए पहुंची नोएडा पुलिस को ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, पिस्टल लूटी; जान बचाकर भागे पुलिसकर्मी

दबिश के लिए पहुंची नोएडा पुलिस को ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, पिस्टल लूटी; जान बचाकर भागे पुलिसकर्मी

Police attacked In Ghaziabad

Police attacked In Ghaziabad

Police attacked In Ghaziabad: नोएडा पुलिस पर रविवार शाम गाजियाबाद में हमला हुआ है. पुलिस लूट-चोरी का मोबाइल ट्रेस करते हुए मसूरी थाना क्षेत्र के मसौता गांव में पहुंची थी. गांव में घुसते ही ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों पर मारपीट शुरू कर दी. गाड़ी में तोड़फोड़ करते हुए पुलिसकर्मियों से सरकारी पिस्टल भी छीन ली. हमले में चार पुलिसवाले चोटिल हुए हैं. घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना के बाद गाजियाबाद और नोएडा पुलिस फोर्स मौके पर तैनात है.

दरअसल, नोएडा के थाना सेक्टर-63 की पुलिस गांव मसौता में किसी केस के सिलसिले में आरोपियों के यहां दबिश देने गई थी. पुलिस टीम जब गाड़ी में सवार होकर गांव के अंदर एंट्री कर रही थी. तभी रास्ते में एक संकरी पुलिया पर वाहन निकालने को लेकर कुछ लोगों से कहासुनी हो गई.

सादे कपड़ों में थे पुलिसवाले

गाड़ी निकालने का ये विवाद इतना बढ़ गया और सामने से आए लोगों ने पुलिसकर्मियों की पिटाई शुरू कर दी. पुलिसकर्मी सादे कपड़े पहने हुए थे. इसलिए लोग उन्हें पहचान नहीं पाए. ग्रामीणों संग मारपीट में चार पुलिसकर्मी घायल हो गए. घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.

गाजियाबाद पुलिस को जब घटना की जानकारी मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची. गाजिायाबाद की पुलिस को नोएडा पुलिस ने पिस्टल लूटे जाने की सूचना भी दी है.

आरोपियों की हुई पहचान

एसीपी नरेश कुमार ने बताया कि मसूरी थाने की पुलिस मौके पर है. नोएडा में सेक्टर-63 थाने के एसएचओ को भी सूचना दी गई है. वो भी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं. मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. वहीं, जांच के बाद सर्किल एसीपी ने बताया है कि मारपीट करने वाले आरोपियों की पहचान हो गई है. आरोपियों की पहचान मुनेश चौहान, विशाल, अंकित और रिंकू नाम के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम लगा दी है.

यह पढ़ें:

पहले किया दुष्कर्म, फिर कुल्हाड़ी से लड़की को काटा, 48 घंटे के अंदर UP पुलिस ने किया एनकाउंटर

प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर ठगी करने वाले गैंग को यूपी STF ने किया गिरफ्तार

पत्नी ने 'चिकन फ्राई' के लिए पैसे देने से किया मना, नाराज पति ने कैंची घोंप कर उतारा मौत के घाट