फूटी किस्मत! यूपी में मोबाइल छीनकर भागे बदमाश, कुछ ही दूर पर खत्म हो गया बाइक का पेट्रोल, और फिर..

फूटी किस्मत! यूपी में मोबाइल छीनकर भागे बदमाश, कुछ ही दूर पर खत्म हो गया बाइक का पेट्रोल, और फिर..

Bad luck

Bad luck

Bad luck: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले से लूट की हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. रानीपुर थाना क्षेत्र में साइकिल से जा रहे एक युवक का बाइक सवार पांच बदमाशों(bike riding five miscreants) ने मोबाइल छीन लिया. बदमाश कुछ ही दूर पहुंचे थे कि उनकी बाइक का पेट्रोल खत्म(bike's petrol ran out) हो गया. इस पर पीड़ित ने ग्रामीणों के सहयोग से एक बदमाश को पकड़ लिया. आगे पढ़िए पीड़ित की आपबीती...

एक बाइक पर सवार थे पांच बदमाश / Five miscreants were riding on a bike

गौरतलब है कि थाना क्षेत्र के बरवा गांव निवासी युवक अकलदीप कहीं जा रहा था. चुरैनिया पुल के पास बाइक सवार पांच बदमाशों ने उसे घेर लिया और गाली गलौज करने लगे. इस पर उसने मोबाइल से दोस्तों को बुलाना चाहा. फोन करता देख बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल छीन लिया. कुछ दूर जाने के बाद उनकी बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया. 

पीड़ित ने सुनाई आपबीती / The victim narrated the incident

पीड़ित अकलदीप का कहना है, "बाइक सवार पांच युवकों ने उसको पीटा और तमंचा दिखाकर मोबाइल छीन लिया. इसके बाद वहां से भाग निकले. इसी दौरान गांव के बाइक सवार एक शख्स ने कहा, 'साइकिल से पीछे आओ, मैं आगे चल रहा हूं. इसी बीच बदमाशों की बाइक का तेल खत्म गया. इस पर ग्रामीणों के सहयोग से एक बदमाश को पकड़ लिया गया." 

घटना को लेकर पुलिस का बयान / Police statement regarding the incident

इस घटना को लेकर मोहम्मदाबाद के सीओ सिटी अजय विक्रम सिंह ने बताया कि पीड़ित ने पुलिस को फोन करके बताया कि जब वो रास्ते से जा रहा था तभी बाइक पर सवार पांच बदमाशों ने बदतमीजी की. इस पर उसने साथियों को भुलाना चाहा तो मोबाइल छीन लिया. पांचों लड़के कुछ दूर पहुंचे ही थे कि उनकी बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया और एक बदमाश पकड़ा गया जबकि चार फरार हो गए. फरार आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है.

यह पढ़ें:

गाजियाबद में होटल में थूक लगाकर रोटी बनाने वाला गिरफ्तार, वायरल हुआ था Video

कलयुगी बेटे की करतूत! प्रेमिका से शादी का विरोध करने पर मां की गला घोंटकर हत्या

मां-पापा, दीदी-भैया... आई लव यू सॉरी मां, सुसाइड नोट में अपने मार्क्स लिखकर फंदे पर झूल गई झांसी की बीटेक छात्रा