चाकुओं से गोदकर भतीजे की थी सरेराम हत्या, एनकाउंटर के बाद गिरफ्त में 2 आरोपी
BREAKING
CCTV फुटेज गायब, फोन फॉर्मेट... स्वाती मालीवाल मारपीट केस में दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को क्या-क्या बताया, बिभव 5 दिन की रिमांड पर खौफनाक! दोबारा प्रेग्नेंट होने पर युवती ने बॉयफ्रेंड का लिंग काटा; बंधक बनाकर क्रूरता दिखाई, वो तड़पता-चिल्लता रहा, फिर चाकू से गोद डाला अब पतंजलि की सोन पापड़ी जांच में फेल; खाद्य सुरक्षा विभाग ने सैंपल भरा था, कोर्ट ने 3 लोगों को जेल की सजा सुनाई, जुर्माना भी दिल्ली के इन रास्तों पर आज जाने से बचें; CM केजरीवाल के BJP मुख्यालय जाने के चलते दिल्ली पुलिस ने किया अलर्ट, पढ़िए एडवाइजरी आईसीआईसीआई बैंक को जन्म देने वाले दिग्गज बैंकर नारायणन वघुल ने ली अंतिम सांस

चाकुओं से गोदकर भतीजे की थी सरेराम हत्या, एनकाउंटर के बाद गिरफ्त में 2 आरोपी

चाकुओं से गोदकर भतीजे की थी सरेराम हत्या

चाकुओं से गोदकर भतीजे की थी सरेराम हत्या, एनकाउंटर के बाद गिरफ्त में 2 आरोपी

मेरठ। चाकू से गोदकर भतीजे को मार डालने के बाद फरार आरोपितों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। एक हत्यारोपित चाचा गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दूसरे आरोपित चाचा को भी गिरफ्तार कर लिया गया। तीसरा आरोपित चाचा फरार हो गया। आरोपितों से तमंचा, कारतूस और बिना नंबर की बाइक बरामद हुई है। 

यह है मामला

रविवार को लिसाड़ी गेट थानाक्षेत्र के फिरोज नगर घंटे वाली गली निवासी साजिद तारापुरी की एक मस्जिद से नमाज पढ़कर लौट रहा था। प्रापर्टी के विवाद में चाचा शहजाद, जावेद और नौशाद ने चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी थी। शहजाद पर पुलिस ने 25 हजार रुपये इनाम घोषित किया था। 

आरोपितों की तलाश में जुटी थीं कई टीमें

एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि सर्विलांस और एसओजी समेत कई टीमें तलाश में जुटी थीं। बुधवार को सूचना मिली कि तीनों आरोपित बिसौला से नंगला हरेरू वाले रास्ते से जाने वाले हैं। फलावदा पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम ने चेकिंग शुरू की। बिना नंबर की बाइक पर सवार युवकों को रोका तो वे फायरिंग कर खेत में भाग गए। जवाबी कार्रवाई में आरोपित 25 हजार का इनामी शहजाद गोली लगने से घायल हो गया, जबकि नौशाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। तीसरा हत्यारोपित जावेद फरार हो गया। फरार हुए जावेद पर भी पुलिस ने 25 हजार रुपये इनाम घोषित किया है। 

दो बाइक टकराईं, दुकानदार की मौत 

मेरठ, जागरण संवाददाता। खतौली निवासी 42 वर्षीय आरिफ पुत्र इलियास खराद की दुकान करते थे। बुधवार को वह बाइक से सकौती फ्लाईओवर से जा रहे थे। बताते हैं कि सामने से आ रही बाइक से उनकी बाइक की भिड़ंत हो गई। आरिफ की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दूसरा बाइक सवार युवक मौके पर बाइक छोड़कर भाग निकला। पुलिस आरिफ को लेकर सीएचसी पहुंची, जहां चिकित्सकों ने मौत की पुष्टि कर दी। आरिफ के स्वजन दौराला सीएचसी पहुंच गए। इंस्पेक्टर दौराला नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि जो युवक बाइक छोड़कर भागा है उसकी बाइक से मिले कागजात के अनुसार वह रामपुर निवासी लखविंदर है।