एसएसओसी की गोली से मुठभेड़ में घायल हुए बदमाशों ने टारगेट किलिंग में इस्तेमाल करने थे हथियार

एसएसओसी की गोली से मुठभेड़ में घायल हुए बदमाशों ने टारगेट किलिंग में इस्तेमाल करने थे हथियार

Miscreants Injured in the Encounter

Miscreants Injured in the Encounter

-पकड़े के 8 हथियारों का गुरदासपुर जिले में होना था इस्तेमाल, विदेश से चलाया जा रहा था मैड्यूल 
- जीरकपुर में हथियार तस्करी के दौरान पुलिस मुकाबले में गोली लगने से घायल युवकों ने पूछताछ में किया खुलासा 
-दोनों घायलों को मोहाली कोर्ट में किया पेश, चार दिन का पुलिस रिमांड 

जीरकपुर। Miscreants Injured in the Encounter: 9 व 10 मार्च की दरमियान रात सवा 10 बजे जीरकपुर में हथियारों की तस्करी करने आए बदमाशों का स्टेट स्पेशल सेल (एसएसओसी) की टीम के साथ मुकाबला हुआ था। इस मुकाबले में एसएसओसी की गोली लगने से मनीष कुंदन निवासी मॉडल टाउन बटाला व हरमनदीप सिंह निवासी शांति नगर मॉडल टाउन बटाला घायल हुए थे। दोनों बदमाशों को शनिवार को मोहाली कोर्ट में पेश किया गया जहां अदालत ने उन्हें चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। आरोपियों को कंड़े सुरक्षा प्रबंधों में कोर्ट परिसर में लाया गया था। गोली लगने के कारण एक आरोपी व्हील चेयर पर था। वह कोर्ट रूम में जाने में असमर्थ था जिस कारण  जज ने कोर्ट परिसर में पहुंचकर उनके केस की सुनवाई की। 

हालांकि इस मामले में एसएसओसी ने 9 मार्च को उक्त बदमाशों को दो साथियों राकेश कुमार निवासी मंधेर बस्ती बरनाला व मनप्रीत सिंह नंदू निवासी संगरूर को गिरफ्तार कर लिया था। उक्त चारों आरोपियों के खिलाफ जीरकपुर थाने में आईपीसी की धारा 307, 332, 353, 186 व आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। आरोपियों से पुलिस ने 8 पिस्टल व 10 कारतूस बरामद किए थे। आरोपी राकेश कुमार व मनप्रीत सिंह नंदू पांच दिन के पुलिस रिमांड पर थे, जिन्हें रिमांड खत्म होने उपरांत जेल भेज दिया गया है। 

टारगेट किलिंग में इस्तेमाल होने थे हथियार 

एसएसओसी की पूछताछ में यह बात सामने आई है कि इस मैड्यूल को विदेश से चलाया जा रहा था। आरोपियों से एसएसओसी को जो हथियार बरामद हुए हैं वह टारगेट किलिंग में इस्तेमाल होने थे। इन हथियारों को पंजाब के गुरदासपुर जिले में इस्तेमाल किया जाना है। राकेश हथियारों की सप्लाई करता था और उसका साथी नंदू हथियारों की सप्लाई लेने वालों की राकेश से मीटिंग करवाता था। 9 मार्च को बटाला से आए मनीष कुंदन व हरमनदीप सिंह जीरकपुर में हथियारों की सप्लाई लेने के लिए ही आए थे। नंदू ने ही उनकी राकेश से जीरकपुर में एक ढाबे के बाहर मीटिंग सैट की थी लेकिन एसएसओसी को इसकी भनक लग गई थी। 

क्या था मामला 

एसएसओसी को सूचना मिली थी कि राकेश कुमार अवैध हथियारों की तस्करी करता है। वह मध्यप्रदेश से अवैध हथियार लाकर पंजाब में आपराधिक गतिविधियों में शामिल गैंगस्टरों व बदमाशों को उसकी सप्लाई करता है। एसएसओसी के पास इनपुट थी कि राकेश कुमार मध्यप्रदेश से भारी मात्रा में असलाह लाया है और उसने बटाला से किसी पार्टी को डील के लिए जीरकपुर बुलाया गया है। एसएसओसी पहले ही ट्रैप लगाकर बैठी थी। बटाला के हरमनदीप व मनीष कुंदन अपनी ग्रे रंग की स्विफ्ट गाड़ी में राकेश कुमार से हथियार लेने आए थे। वह एक ढाबे के बाहर उसका इंतजार कर रहे थे जैसे ही राकेश कुमार उनसे डील करने पहुंचा तो एसएसओसी ने उन्हें घेरा डाल लिया। एसएसओसी की टीम क्रेटा, होंडा सिटी व स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में आई थी। एएसआई हरजिंदर सिंह ने गाड़ी से उतर कर उन्हें सिरेंडर करने को कहा तो स्विफ्ट में सवार हरमन व मनीष कुंदन ने उसे मार देने की नियत से उस पर गाड़ी चढ़ा दी। वहीं सब इंस्पेक्टर जगनदीप जब उन्हें रोकने के लिए उनकी गाड़ी के सामने आया तो उन्होंने उसके पांव पर गाड़ी चढ़ा दी। इस दौरान एसएसओसी की टीम ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से उनकी गाड़ी पर फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में हरमन व मनीष कुंदन गोली लगने से घायल हो गए जिन्हें जीरकपुर के प्राइवेट अस्प्ताल में भर्ती करवाया गया।

यह पढ़ें:

क्रिकेट टुर्नामेंट में निरंकारी युवकों ने दर्शायी भाईचारे की भावना

चण्डीगढ़ में अधिकारी तब्दील, देखें किसे कहाँ भेजा

पंजाब नेशनल बैंक ऑफिसर फेडरेशन ने धूमधाम से मनाया '' होली मिलन '' समारोह