नशा तस्करी का तरीका बदला, अब पुरुष नहीं महिलाएं क रही है नशे की सप्लाई

नशा तस्करी का तरीका बदला, अब पुरुष नहीं महिलाएं क रही है नशे की सप्लाई

Drug Trafficking in Punjab

Drug Trafficking in Punjab

मोहाली पुलिस की तरफ से अब तक आठ महिलाओं को किया जा चुका है गिरफ्तार

मोहाली। Drug Trafficking in Punjab: वीआईपी जिले में नशा तस्करी के काम में अब महिलाएं भी काफी संख्या में सक्रिय हो रही हैं। इसके पीछे की कई कारण हैं। एक तो महिलाओं पर कोई संदे ह नहीं करता है। साथ ही यह आसानी से नशीले पदार्थों की डिलीवरी कर देती है। जो कि पुलिस के लिए भी सबसे बड़ी चुनौती है। हालांकि  पुलिस ने अब तक आठ महिलाओं को पकड़ा है। उनके पास से काफी मात्रा में नशीला सामान पकड़ागया है। वहीं, अब पुलिस की तरफ से सभी नाकों, सार्वजनिक स्थानों और मार्केटों में महिला पुलिस स्टाफ तैनात किया गया। ताकि ऐसी महिला नशा तस्करों पर नजर रखी जा सकें।

नशा तस्करी से  जुड़े काम पर नजर रखने वाले पुलिस अ​धिकारी मानते हैं कि इस काम से लोगों के जुड़ने की सबसे बड़ी वजह यह है कि इसमें थोड़ी सी मेहनत करने पर मुनाफा काफी अ​धिक होता है, जो कि अन्य धंधों में नहीं हो सकता है। साथ ही लोग आसानी से अपना लग्जरी जीवन जीते हैं। महिलाओं के इस काम में जुड़ने की वजह यह भी है कि अब नशे का कारोबार परिवारिक धंधा बनता जा रहा है। अगर घर के पुरुष जेल में चले जाते है,तो उसके बाद उसके बाद महिलाएं उसे संभाल लेती है। साथ ही सारी प्रक्रिया पहले जैसेे ही चलती रहती है। ऐसे में पुलिस द्वारा हर थाने के अधीन आने वाले नशा तस्करों के परिवारों पर भी नजर रखी जा रही है। इसके अलावा नशा तस्करी के केसों में जेलों से वापस आ रहे लोगो पर नजर रखी जा रही है। वहीं,  पुलिस लोगों से संपर्क बढ़ा रही है। साथ ही उनसे इस बारे में सारी जानकारी जुटाई जा रही है। ताकि इस नशे के काले कारोबार पर लगाम लगाई जा सके।

प्राइवेट पार्ट में छिपाकर कर रही थी नशा तस्करी

- करीब दो साल पहले पंजाब पुलिस ने अंबाला की एक महिला तस्कर को काबू किया था। जब उसकी तलाशी ली गई तो पुलिस की सीनियर महिला अ​धिकारीभी हैरान रह गई थी। क्योंकि महिला तस्करी महिला की तरफ से अपने प्राइवेट पार्ट में छिपाकर नशा तस्करी की जा रही थी । इस चीज ने पुलिस को सोचने पर मजबूर कर दिया था।

सार्वजनिक वाहनों का करती है प्रयोग

महिला द्वारा नशीले पदर्थोां की  तस्करी काफी शातिर तरीके से की जाती है। कोई इनको आसानी से न पकड़ पाए। ऐसे में अपने निजी वाहनों पर नशे की सप्लाई के लिए नहीं जाती है। बल्कि सार्वजनिक वाहनों का प्रयोग करती है।

यह पढ़ें:

सिसवां नदी में तेज पानी आने से कई लोगों का जीवन खतरे में पड़ा

मान सरकार किसी को भी किसानों का शोषण करने की इजाज़त नहीं देगी : गुरमीत सिंह खुड्डियां

26 तक स्कूलों में छुटि्टयां, कंपार्टमेंट के पेपर स्थगित