The Government gave a blow to the Families of people working on Compassionate Grounds in Himachal Pradesh; DA abolished from Family Pension.
BREAKING
श्री दिगम्बर जैन मंदिर, सेक्टर 27-बी, चंडीगढ़ में दशलक्षण पर्व का पंचम दिवस उत्तम सत्य धर्म के रूप में बड़े उत्साह और श्रद्धा से मनाया गया पंचकूला में घग्गर नदी का रौद्र रूप; जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर, बारिश-बाढ़ से ये पुल हुए क्षतिग्रस्त, रास्तों पर डायवर्जन, ट्रैफिक एडवाइजरी अफगानिस्तान में भूकंप से भयानक तबाही; 600 से ज्यादा लोगों की मौत, बढ़ता जा रहा आंकड़ा, काबुल से दिल्ली-NCR तक थर्रा उठी धरती मुख्तार अंसारी के करीबी रियाज अंसारी समेत 4 पर गिरी गाज, कसा गैंगस्टर एक्ट का शिकंजा अयोध्या में युवती की अर्धनग्न लाश मिली, रात में घर से निकली थी; दुष्कर्म और गला दबाकर हत्या की आशंका

हिमाचल प्रदेश में करुणामूलक आधार पर नौकरी कर रहे लोगों के परिवारों को सरकार ने दिया झटका; पारिवारिक पेंशन से डीए किया समाप्‍त

The Government gave a blow to the families of people working on Compassionate Grounds in Himachal Pradesh; DA abolished from Family Pension

The Government gave a blow to the families of people working on Compassionate Grounds in Himachal Pr

शिमला:हिमाचल प्रदेश में करुणामूलक आधार पर नौकरी कर रहे लोगों के परिवारों को सरकार ने झटका दिया है। पारिवारिक पेंशन पाने वाले ऐसे आश्रितों का डीए (महंगाई भत्ता) समाप्त कर दिया है। मामला तब सामने आया जब पेंशनधारक जिला कोषागार कार्यालय में जीवन प्रमाण पत्र देने गए। कोषागार अधिकारियों का कहना था कि अब डीए नहीं मिलेगा।

डीए दिए जाने का प्रविधान नहीं

वेतन और पेंशन के साथ डीए दिए जाने का प्रविधान ही नहीं है। वन विभाग में भी पेंशन से डीए का भुगतान बंद करने के मामले सामने आए हैं। पारिवारिक पेंशन ले रही निर्मला देवी को जिला शिमला कोषाधिकारी कार्यालय ने महंगाई भत्ता देना बंद कर दिया है।

जुलाई की पेंशन से 3500 रुपये की कटौती की है। निर्मला देवी का जीवन प्रमाण पत्र देने आए परिवार के सदस्य को यह भी कहा गया कि 2002 से भुगतान किया जा चुका डीए रिकवर किया जाएगा।

30 प्रतिशत पेंशन के साथ महंगाई भत्ता भी दिया जा रहा

पेंशन लेने वाली निर्मला देवी के पति उद्योग विभाग में सेवारत थे और उनकी मृत्यु होने के बाद पारिवारिक पेंशन लगी। उन्हें जुलाई तक 13,500 रुपये पेंशन मिलती थी और उनका बेटा उद्योग विभाग में करुणामूलक आधार पर नौकरी कर रहा है। नियमानुसार निर्मला देवी को 30 प्रतिशत पेंशन के साथ महंगाई भत्ता भी दिया जा रहा था।

डीए बंद करने के साथ-साथ रिकवरी का आदेश भी सुनाया

21 साल बाद जिला कोषाधिकारी कार्यालय के अधिकारी नींद से जागे और डीए बंद करने के साथ-साथ रिकवरी का आदेश भी सुना दिया। पारिवारिक पेंशन ले रही निर्मला देवी का मामला शिमला जिला का है, लेकिन हिमाचल प्रदेश के अन्य जिलों में भी इसी तरह से पारिवारिक पेंशन के मामलों में कोषागार कार्यालय ने पेंशन के साथ मिल रहा महंगाई भत्ता बंद कर दिया है या फिर बंद कर दिया जाएगा।