कर्मचारी अपने हकों के लिये ही तो लड़ रहे हैं ; बातचीत से करें हल मसले को - प्रेम गर्ग

कर्मचारी अपने हकों के लिये ही तो लड़ रहे हैं ; बातचीत से करें हल मसले को - प्रेम गर्ग

Gandhigiri's advice to PGI director

Gandhigiri's advice to PGI director

पीजीआई ज्वांइट एक्शन कमेटी ऑफ कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन को प्रदर्शन से रोकना, कर्मचारियों को हिरासत में ले लेना कहां तक न्यायसंगत - प्रेम गर्ग

Gandhigiri's advice to PGI director: पीजीआई व चंडीगढ़ प्रशासन को कर्मचारियों की आवाज दबाने के बजाय, उनके  मसलों को हल करने के प्रयास करने चाहिए।आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता प्रेम गर्ग ने पीजीआई के डायरेक्टर विवेक लाल को कांट्रेक्ट कर्मचारियों  की समस्याओं को लोकतांत्रिक तरीके से हल करने की सिफारिश की है। प्रेम गर्ग ने कहा की गांधीगिरी से ही दुनिया के सभी मसले हल हो सकते हैं। ऐसे में कर्मचारियों को प्रदर्शन न करने देना, उनकी आवाज दबाना या उन पर पुलिस प्रशासन की जोर आजमाइश प्रशासन की नाकामी दर्शाता है। 

गौरतलब है कि कल पीजीआई के पदाधिकारी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था और हंगामा की स्थिति को देखते हुए बाद में छोड़ दिया गया था। पीजीआई के कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारी पिछले कई महीनो से अपने अधिकारों के लिए लड़ रहे हैं। प्रेम गर्ग ने कहा, कि आम आदमी पार्टी कर्मचारियों की यथोचित मांगों का समर्थन करती है।

यह पढ़ें:

चंडीगढ़ प्रशासन को हाईकोर्ट का एक और नोटिस; मेयर के बाद अब सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव को लेकर जवाब मांगा

चंडीगढ़ में आबकारी विभाग ने व्यापक निरीक्षण किया, चार थोक गोदामों और दस खुदरा शराब दुकानों पर छापेमारी

चंडीगढ़ नगर निगम का हाई प्रोफाइल ड्रामा: भाजपा के मनोज सोनकर फिलहाल मेयर, मीटिंग बुलाने पर ही लगी है रोक