जाल में फंसे गुलदार की मौत, वीडियो वायरल

जाल में फंसे गुलदार की मौत, वीडियो वायरल

जाल में फंसे गुलदार की मौत

जाल में फंसे गुलदार की मौत, वीडियो वायरल

बिजनौर। हल्दौर के गांव गंगौड़ा जट में जाल में फंसे गुलदार को बांधते और बर्बरता करते हुए कुछ लोगों का वीडियो वायरल हुआ है। वन विभाग ने वीडियो में दिख रहे लोगों को पकड़ने के लिए दबिश देनी शुरू कर दी है।

गुरुवार को गांव गंगौड़ा जट में एक गुलदार जाल में फंसा मिला था। वन विभाग की टीम ने गुलदार को जाल से निकालकर ङ्क्षपजरे में बंद किया था, लेकिन गुलदार ने दस मिनट बाद ही दम तोड़ दिया था। गुलदार को जाल में फंसाकर मारने में खेत के मालिक विपिन कुमार व उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई थी। शुरुआत में माना जा रहा था कि गुलदार की मौत जाल में गला घुटने की वजह से हुई है। उसके शरीर पर चोट का कोई निशान भी नहीं था। पोस्टमार्टम में गुलदार के गले में अंदर की तरफ घाव मिला है। शनिवार को गुलदार की मौत से जुड़ा एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें कुछ लोग जाल में फंसे गुलदार के पैर बांधते हुए दिख रहे हैं। एक व्यक्ति ने गुलदार के मुंह में डंडा ठूंसा और लाठी से गला दबाया हुआ है। डंडे की वजह से गुलदार की गुर्राहट की आवाज भी बहुत हल्की निकल रही है। गुलदार बुरी तरह छटपटाता हुआ भी दिख रहा है। आरोपित पास के गांव के बताए जा रहे हैं। उनमें से एक का नाम वीडियो में लोकेंद्र सुनाई दे रहा है। वन विभाग ने आरोपितों की पहचान कर ली है। उन्होंने जिस जाल का इस्तेमाल किया है, उसका प्रयोग शिकार के लिए ही किया जाता है। डीएफओ अनिल पटेल ने बताया कि आरोपितों का जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

 

बावरिया गिरोह से लिंक तो नहीं

आरोपितों की कुंडली खंगाली जाएगी। देखा जाएगा कि इनमें से कोई बावरिया गिरोह का सदस्य तो नहीं है। इस गिरोह के लोग बाघ तक को एक शिकंजे में फंसाकर लाठी से पीटकर मार देते हैं और फिर बाघ की हड्डी, मांस, खाल सब बेच देते हैं। जिले में बावरिया गिरोह के सदस्य पहले भी पकड़े जा चुके हैं।

जोड़े में नहीं रहता है गुलदार 

वीडियो में दिख रहे लोग कहते सुनाई दे रहे हैं कि मादा अपने दो बच्चों के साथ चली गई और ये फंस गया, जबकि गुलदार कभी भी जोड़े में नहीं रहता है। मादा गुलदार अपने बच्चे को खुद ही पालती है। मादा और नर गुलदार केवल प्रणय के दौरान कुछ समय के लिए ही साथ रहते हैं। फिर अलग हो जाते हैं।