The couple was given the responsibility of city work
BREAKING
शॉकिंग! घोड़ी पर बैठे दूल्हे को हार्ट अटैक; अचानक मौत का LIVE वीडियो हैरान कर रहा, पल में तबाह हुईं शादी की खुशियां, पसरा मातम चंडीगढ़ जैसे शहर में भी विदेश भेजने के नाम पर ठगी; ये 2 इमीग्रेशन कंपनी पुलिस के शिकंजे में, एजेंट लाखों लेकर कर रहे थे खेल 10 हजार सरकारी कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का फैसला; अमेरिका में एलन मस्क की सलाह पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ये क्या किया? प्रेमानंद महाराज का लोगों को जरूरी मैसेज; कहा- हमारी कहीं भी कोई ब्रांच नहीं, आश्रम में वार्तालाप और सत्संग भी फ्री, ये 7 पॉइंट्स पढ़िए महाकुंभ पर 1500 करोड़ खर्च कर 3 लाख करोड़ की कमाई; जरा CM योगी को यहां सुन लीजिए, अब तक 50 करोड़ लोग पवित्र डुबकी लगा चुके

दंपति को शहर के कामकाज की मिली जिम्मेवारी, गृह सचिव कार्यालय से हुए आदेश जारी

arth-parkash

The couple was given the responsibility of city work

रंजीत शम्मी

चंडीगढ़। यूटी पुलिस में हाल ही में एजीएमयूटी 2015 बैच के आईपीएस अधिकारी मंजीत सिंह ने पदभार संभाल लिया था। वही उनकी पत्नी एजीएमयूटी 2015 बैच की आईपीएस गीता खंडेलवाल ने भी अपना पदभार ग्रहण कर लिया। मंगलवार को चंडीगढ़ के गृह सचिव कार्यालय से आदेश जारी हुए। आईपीएस अधिकारी मंजीत सिंह को एसपी मुख्यालय,इंटेलीजेंस,आर्थिक अपराध शाखा,कम्युनिकेशन,और अस्सिटेंट कमांडेंट जरनल होम गार्ड विभाग दिया गया है। वही आईपीएस अधिकारी गीता खंडेलवाल को एसपी ऑपरेशन, वूमेन सेल, साइबर क्राइम, एसपी सिटी और अतिरिक्त चार्ज एसपी विजिलेंस दिया है।