The Chief Minister paid a courtesy call on the Vice President

मुख्यमंत्री ने उप-राष्ट्रपति से की शिष्टाचार भेंट

Bhagwant-Man-&-Vice-Preside

The Chief Minister paid a courtesy call on the Vice President

The Chief Minister paid a courtesy call on the Vice President : चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को यहाँ भारत के उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice President Jagdeep Dhankhar) के साथ उनकी सरकारी रिहायश पर शिष्टाचार के नाते मुलाकात की।

मुख्यमंत्री ने दी उपराष्ट्रपति को नये साल की बधाई / The Chief Minister congratulated the Vice President for the new year

उप-राष्ट्रपति (Vice President) को नये साल की बधाई देते हुए भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने कामना की कि नया साल उनके और परिवार के लिए खुशियां, शान्ति और ख़ुशहाली लेकर आए। मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने श्री धनखड़ को जानकारी दी कि राज्य सरकार अपने महान आज़ादी संग्रामियों के सपनों को साकार करने के लिए अथक यत्न कर रही है जिससे विकास नीतियाँ और भलाई स्कीमों का लाभ जमीनी स्तर तक पहुँचाया जा सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सर्वपक्षीय विकास के साथ-साथ सांप्रदायिक सदभावना, अमन-शान्ति और भाईचारक सांझ की जड़ें और मज़बूत करने के लिए सौहार्द से आगे बढ़ रही है।

उपराष्ट्रपति ने राज्य में शानदार जीत के लिए मान को बधाई दी / The Vice President congratulated Mann for his resounding victory in the state

इस दौरान उप-राष्ट्रपति (Vice President) ने राज्य में शानदार जीत से चुने जाने के लिए भगवंत मान को बधाई दी। उन्होंने उम्मीद ज़ाहिर की कि राज्य सरकार अपने लोगों के जीवन को ख़ुशहाल बनाने के लिए और उत्साह के साथ काम करेगी।  

 

ये भी पढ़ें ...

बुज़ुर्गों, विधवाओं, बच्चों, दिव्यांगों और बेसहारा महिलाओं को पंजाब सरकार दे रही बड़े लाभ: डॉ. बलजीत कौर

ये भी पढ़ें ...

पंजाब में 90 प्रतिशत परिवारों का ज़ीरो आ रहा बिजली बिल, पछवाड़ा कोयला खदान से राज्य को सालाना 500 करोड़ रुपए का लाभ होगा