उत्तराखण्ड में एक और हादसा! पौड़ी गढ़वाल में शादी में शामिल होने जा रहे लोगों की कार खाई में गिरी
BREAKING
हिमाचल में बम धमाकों की धमकी; सरकारी अधिकारियों और सार्वजनिक स्थानों को निशाना बनाने की बात, हाई अलर्ट पर पुलिस, मचा हड़कंप मां वैष्णो देवी के त्रिकुट पर्वत पर बिजली गिरने का विहंगम दृश्य; श्रद्धालु लगाने लगे माता के जयकारे, यहां देखिए कैमरे में कैद पूरा मंजर अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप की दुनिया को धमकी; कहा- ईरान से अगर तेल लिया तो फिर अमेरिका... जानिए किस बड़े एक्शन की बात कही दिल्ली एयरपोर्ट पर हादसा; आंधी-बारिश से टर्मिनल-3 का टीन शेड गिरा, द्वारका में पेड़ गिरने से 4 लोगों की मौत, CM खुद सड़कों पर केदारनाथ धाम के कपाट खुले; बैंड-बाजे के साथ मंत्रोच्चारण-शिव तांडव पाठ, हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा, यहां देखिए मनमोहक नजारा, दर्शन कीजिए

उत्तराखण्ड में एक और हादसा! पौड़ी गढ़वाल में शादी में शामिल होने जा रहे लोगों की कार खाई में गिरी

Car Accident in Pauri Garhwal

Car Accident in Pauri Garhwal

पौड़ी: Car Accident in Pauri Garhwal: उत्तराखंड को पौड़ी गढ़वाल जिले में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया. कल्जीखाल ब्लॉक के टंगरोली में आल्टो कार गहरी खाई में गिर गए. हादसे के वक्त कार में दो लोग सवार थे. दोनों शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. तभी बीच रास्ते में ये हादसा हो गया. कार सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक हादसा सोमवार 18 नवंबर दोपहर को हुआ. बताया जा रहा है कि कार सवार दोनों व्यक्ति कोटद्वार से कल्जीखाल ब्लॉक के टंगरोली में हो रही शादी में शामिल होने जा रहे थे. तभी बीच रास्ते में ड्राइवर का कार से नियंत्रण खो गया और कार गहरी खाई में जा गिरी.

वहां से गुजर रहे लोगों ने तत्काल मामले की जानकारी राजस्व पुलिस को दी. मामले की जानकारी मिलते ही राजस्व पुलिस और 108 एंबुलेंस की टीम मौके पर पहुंची. कार सवार दोनों लोगों को खाई से निकाला गया और फिर 108 की मदद से हॉस्पिटल भिजवाया गया.

राजस्व विभाग की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार आल्टो कार UA083399 तहसील पौड़ी के अदवाणी कल्पीखाल मोटर मार्ग पर कल्जीखाल ब्लॉक से लगभग 300 मीटर की दूरी पर मोड़ पर बेकाबू होकर लगभग 60 मीटर नीचे गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. कार सवार लोग कोटद्वार से टंगरोली की ओर जा रही थे. इस वाहन में दो व्यक्ति सवार थे. दोनों हादसे में घायल हो गए. घायल व्यक्ति के नाम सचिन कुमार और रविंद्र सिंह है. दोनों को घंडियाल अस्पताल में ले जाया गया.