उत्तराखण्ड में एक और हादसा! पौड़ी गढ़वाल में शादी में शामिल होने जा रहे लोगों की कार खाई में गिरी
BREAKING
शर्मनाक! सौतेली मां को ले भागा नाबालिग बेटा; हरियाणा में अजब कांड, पिता ने पुलिस से लगाई गुहार, बताया- मां कहता था, पैर छूता था हरियाणा में बीजेपी के जिला पदाधिकारियों की नियुक्ति; पंचकूला समेत सभी जिलों में अब नई टीम, प्रदेश अध्यक्ष बडोली की सभी से ये अपील भारतीय वायुसेना के साथ बड़ा हादसा; राजस्थान में जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश, चुरू के पास आसमान से गिरा, गिरते ही चीथड़े-चीथड़े, आग लगी भयावह! गुजरात में ब्रिज टूटने से अब तक 9 लोगों की मौत; डेड बॉडीज निकल रहीं, 6 लोग घायल मिले, रेस्क्यू ऑपरेशन में लगीं कई टीमें बड़ा हादसा! गुजरात में ओवर ब्रिज टूटा; कई वाहन नदी में गिरे, मौके पर अफरा-तफरी, राहत-बचाव कार्य के लिए NDRF बुलाई गई

उत्तराखण्ड में एक और हादसा! पौड़ी गढ़वाल में शादी में शामिल होने जा रहे लोगों की कार खाई में गिरी

Car Accident in Pauri Garhwal

Car Accident in Pauri Garhwal

पौड़ी: Car Accident in Pauri Garhwal: उत्तराखंड को पौड़ी गढ़वाल जिले में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया. कल्जीखाल ब्लॉक के टंगरोली में आल्टो कार गहरी खाई में गिर गए. हादसे के वक्त कार में दो लोग सवार थे. दोनों शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. तभी बीच रास्ते में ये हादसा हो गया. कार सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक हादसा सोमवार 18 नवंबर दोपहर को हुआ. बताया जा रहा है कि कार सवार दोनों व्यक्ति कोटद्वार से कल्जीखाल ब्लॉक के टंगरोली में हो रही शादी में शामिल होने जा रहे थे. तभी बीच रास्ते में ड्राइवर का कार से नियंत्रण खो गया और कार गहरी खाई में जा गिरी.

वहां से गुजर रहे लोगों ने तत्काल मामले की जानकारी राजस्व पुलिस को दी. मामले की जानकारी मिलते ही राजस्व पुलिस और 108 एंबुलेंस की टीम मौके पर पहुंची. कार सवार दोनों लोगों को खाई से निकाला गया और फिर 108 की मदद से हॉस्पिटल भिजवाया गया.

राजस्व विभाग की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार आल्टो कार UA083399 तहसील पौड़ी के अदवाणी कल्पीखाल मोटर मार्ग पर कल्जीखाल ब्लॉक से लगभग 300 मीटर की दूरी पर मोड़ पर बेकाबू होकर लगभग 60 मीटर नीचे गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. कार सवार लोग कोटद्वार से टंगरोली की ओर जा रही थे. इस वाहन में दो व्यक्ति सवार थे. दोनों हादसे में घायल हो गए. घायल व्यक्ति के नाम सचिन कुमार और रविंद्र सिंह है. दोनों को घंडियाल अस्पताल में ले जाया गया.