Terrorist Attack in J&K: बस में बैठे थे CISF के जवान, आतंकियों ने अचानक बोला हमला, फिर शहादत की आ गई खबर
BREAKING
चंडीगढ़ की पूर्व सांसद पर करीब 13 लाख रुपये बकाया; किरण खेर ने नहीं चुकाया सरकारी मकान का पैसा, पेनल्टी लग रही, नोटिस जारी पति नहीं मांग सकता पत्नी के फोन का पासवर्ड; हाईकोर्ट ने कहा- ये निजता के अधिकार का उल्लंघन, इस मामले की चल रही थी सुनवाई चंडीगढ़ में पूर्व DIG सड़कों पर कूड़ा बीनते; 87 साल के इंदरजीत सिंह ने कहा- मुझे साफ-सफाई पसंद, लोग देखते हैं तो पागल बोलते जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर PM मोदी का बयान; 14 घंटे बाद 2 लाइन का स्टेटमेंट, उधर गृह मंत्रालय से भी नोटिफिकेशन जारी राष्ट्रपति ने जगदीप धनखड़ का इस्तीफा मंजूर किया; विदाई भाषण भी नहीं देंगे! अचानक उपराष्ट्रपति पद छोड़ने से भारी राजनीतिक हलचल

Terrorist Attack in J&K: बस में बैठे थे CISF के जवान, आतंकियों ने अचानक बोला हमला, फिर शहादत की आ गई खबर

Terrorist Attack on CISF Bus in J&K

Terrorist Attack on CISF Bus in J&K

Terrorist Attack in J&K : जम्मू-कश्मीर में आतंकी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं| आतंकियों ने अब CISF के जवानों से भरी एक बस पर अचानक हमला किया है| आतंकियों के इस हमले में CISF के एक जवान की जान जाने की खबर है| इसके साथ ही दो अन्य जवान घायल हुए हैं| वहीं, इस घटना के बाद अब सुरक्षाकर्मी हाईअलर्ट पर हैं और घाटी में आतंकियों को तलाश किया जा रहा है|

चड्ढा कैंप के पास बोला हमला ...

मिली जानकारी के अनुसार, आतंकियों ने CISF के जवानों से भरी बस पर उस वक्त हमला किया जब यह बस सुबह करीब सवा चार बजे जवानों को ड्यूटी पर ले जा रही थी| जब बस चड्ढा कैंप के नजदीक पहुंची तो यहां आतंकियों ने बस पर हमला कर दिया| हालांकि, इस बीच CISF के जवान तुरंत संभले और आतंकियों पर जवाबी कार्रवाई की| जिसके बाद आतंकी मौके से फरार हो गए| फिलहाल, CISF के जवानों ने अपनी सक्रियता दिखाते हुए ज्यादा नुकसान तो नहीं होने दिया लेकिन फिर भी एक जवान की जान चली गई| केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक जिस जवान की जान गई वह ASI के पद पर तैनात था|

घाटी में अलग-अलग जगहों पर सुरक्षाकर्मियों का एक्शन जारी...

इधर, घाटे में अलग-अलग जगहों पर सुरक्षाकर्मियों का एक्शन जारी है| सुरक्षाकर्मियों की आतंकियों से मुठभेड़ चल रही है| जम्मू-कश्मीर के बारामूला इलाके में मुठभेड़ में 4 आतंकवादी मारे गए हैं| हालांकि, इस मुठभेड़ में कुछ सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए हैं| इसके अलावा घाटी के सुंजवां इलाके के पास हुई मुठभेड़ में कुल दो आतंकवादी मारे गए हैं। वहीं, इस मुठभेड़ में एक जवान शहीद हुआ है|