तालिबानी हुकूमत में काबुल पर आतंक की चोट: हाई सिक्योरिटी जोन में अफगान फॉरेन मिनिस्ट्री के बाहर बम विस्‍फोट, 6 लोगों की मौत, 9 घायल

तालिबानी हुकूमत में काबुल पर आतंक की चोट: हाई सिक्योरिटी जोन में अफगान फॉरेन मिनिस्ट्री के बाहर बम विस्‍फोट, 6 लोगों की मौत, 9 घायल

Afghanistan Foreign Ministry Blast

Afghanistan Foreign Ministry Blast

काबुल। Afghanistan Foreign Ministry Blast: अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय के पास इस्लामिक स्टेट समूह द्वारा किए गए एक आत्मघाती हमले में छह नागरिकों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। एएफपी समाचार एजेंसी ने गृह मंत्रालय का हवाला देते हुए यह जानकारी दी।

विदेश मंत्रालय के पास इस साल दूसरी बार हुआ हमला (Foreign Ministry was attacked for the second time this year)

अधिकारियों के अनुसार, काबुल में अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय के पास एक आत्मघाती हमलावर द्वारा विस्फोट किए जाने के बाद छह लोग मारे गए हैं, जो इस साल मंत्रालय के पास दूसरा हमला है। मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नफी ताकोर ने सोमवार को ट्वीट किया, "हमलावर को अफगान बलों ने निशाना बनाया था, लेकिन उसके पास जो विस्फोटक था, उसमें विस्फोट हो गया और छह नागरिकों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए।"

विस्फोटकों में हुआ विस्फोट (detonation of explosives)

काबुल पुलिस के प्रवक्ता खालिद जादरान ने कहा कि आत्मघाती हमलावर की पहचान मंत्रालय के पास एक सुरक्षा जांच चौकी पर हुई। उन्होंने कहा, “मलिक असगर चौक पर … लक्ष्य तक पहुंचने से पहले एक आत्मघाती हमलावर की एक चौकी पर पहचान की गई और उसे मार दिया गया, लेकिन उसके विस्फोटकों में विस्फोट हो गया।”

तालिबान के सुरक्षा बल के तीन सदस्य घायल (Three members of the Taliban's security forces were injured)

प्रवक्ता ने लक्ष्य का नाम नहीं बताया, लेकिन विस्फोट शहर के एक व्यस्त इलाके में एक चौकी के पास हुआ, जहां भारी किलेबंद सड़क की सुरक्षा होती है, जिसमें विदेश मंत्रालय सहित कई सरकारी इमारतें हैं। जादरान ने कहा कि घायलों में तालिबान के सुरक्षा बल के तीन सदस्य शामिल हैं।

इस्लामिक स्टेट समूह ने ली जिम्मेदारी (Islamic State group claimed responsibility)

एनजीओ के एक ट्वीट में कहा गया है कि घायलों में एक बच्चा भी शामिल है। इस्लामिक स्टेट समूह ने हमले की जिम्मेदारी ली है। दो प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने कई सरकारी इमारतों और विदेशी दूतावासों वाले भारी सुरक्षा वाले इलाके के पास एक बड़े विस्फोट की आवाज सुनी। काबुल और अन्य शहरी क्षेत्रों में हाल के महीनों में हमले हुए हैं, जिनमें से कुछ का दावा आईएसआईएल (आईएसआईएस) ने किया है।

यह पढ़ें:

अमेरिका और ईरान के बीच जंग का मैदान क्यों बना सीरिया? मिसाइल और ड्रोन हमलों से कांपी धरती

'सिक्योरिटी का करेंगे रिव्यू, ये बर्दाश्त नहीं', खालिस्तान समर्थकों की भारतीय उच्चायोग पर हमले के बाद बोले यूके के विदेश सचिव

Earthquake Chile: चिली में आया 6.3 की तीव्रता पर भूकंप, घबरा कर घरों से बाहर निकले लोग