जैसलमेर में किसान की हत्या से तनाव: डांगरी गांव में 400 पुलिसकर्मी तैनात, दुकानों में आगजनी
- By Gaurav --
- Thursday, 04 Sep, 2025

Tension due to murder of farmer in Jaisalmer:
Tension due to murder of farmer in Jaisalmer: जैसलमेर जिले के डांगरी गांव में एक किसान की हत्या के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया है। फतेहगढ़ उपखण्ड के डांगरी गांव में 50 वर्षीय खेतसिंह की रात के समय खेत में सोते वक्त कुछ बदमाशों ने हत्या कर दी।
घटना के बाद से गांव में कर्फ्यू जैसे हालात हैं। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए 400 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। पुलिस ने इस मामले में 3 संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है।
बुधवार को पूरे गांव में बाजार बंद रहे। शाम को कुछ लोगों ने एक टायर-ट्यूब की दुकान में आग लगा दी, जिससे पास की तीन अन्य दुकानें भी जल गईं। रात करीब 11 बजे आरोपी के डंपर को भी आग के हवाले कर दिया गया। मृतक का शव अभी तक गांव नहीं पहुंचा है। पुलिस हर गली-चौराहे पर मुस्तैद है और पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो गया है।
असल में बता दे कि किसान की हत्या के बाद गांव में तनाव है। गांव में हर ओर कर्फ्यू जैसा सन्नाटा पसरा है। हालात को देखते हुए 400 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।