तेलुगु एक्टर रवि तेजा के पिता भूपतिराजू राजगोपाल राजू का निधन, 90 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
BREAKING
गुजरात में सभी मंत्रियों ने दिया इस्तीफा; CM भूपेंद्र पटेल को छोड़कर बीजेपी सरकार के 16 मंत्रियों का रिजाइन, अचानक ये क्या हुआ? चंडीगढ़ में कर्मचारियों को दिवाली से पहले अक्टूबर की सैलरी; प्रशासन ने जारी किया आदेश, कहा- इस तारीख से पूर्व वेतन जारी किया जाए भयावह! 22 किन्नरों ने एक साथ पी लिया जहर; बंद कमरे में फिनाइल पीते हुए वीडियो जारी किया, उल्टियां करते छाती पीटते रहे नवजात शिशुओं को लंबे समय तक एंटीबायोटिक देने की जरूरत नहीं; PGI चंडीगढ़ और विशेषज्ञों की स्टडी में सामने आई रिपोर्ट, पढ़ें चंडीगढ़ में बेटे के जन्मदिन से पहले बाप का मर्डर! मोहाली का युवक 22 मार्केट में मोबाइल खरीदने आया, लापता होने के बाद अब लाश मिली

तेलुगु एक्टर रवि तेजा के पिता भूपतिराजू राजगोपाल राजू का निधन, 90 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Rajagopal Raju Passed Away

Rajagopal Raju Passed Away

हैदराबाद: Rajagopal Raju Passed Away: साउथ सुपरस्टार रवि तेजा के पिता भूपति राजगोपाल का निधन हो गया है. वह 90 साल के थे उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे. रवि तेजा के पिता ने हैदराबाद स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली. रवि तेजा के पिता के निधन से उनके फैंस और फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. रवि तेजा के पिता एक फार्मासिस्ट थे और वह फिल्म दुनिया की चकाचौंध से दूर थे. एक्टर के पिता एक साधारण जिंदगी जीने में विश्वास करते थे. गौरतलब है कि पिता से पहले एक्टर ने अपने भाई को खो दिया था.

फिलहाल एक्टर और उनकी फैमिली की ओर से भूपति राजगोपाल के निधन पर कोई आधिकारिक पोस्ट शेयर नहीं किया गया है. राजगोपाल राजू का जन्म आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिल में हुआ था.उन्हें अपने काम के चलते अलग-अलग शहर और राज्यों में जाना पड़ा, जिसमें दिल्ली भी शामिल है. रवि तेजा और उनकी फैमिली का ज्यादातर समय दिल्ली में बीता है. उन्होंने जयपुर और मुंबई में काफी समय बिताया है. उनके तीन बेटे हैं, जिसमें रवि तेजा सबसे बड़े बेटे हैं. रवि तेजा के भाई भरत राजू की कुछ साल पहले एक्सीडेंट में मौत हो गई थी और अब एक्टर ने अपने पिता को खो दिया है. रवि तेजा के एक और भाई रघु फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हैं और कई फिल्मों में काम कर चुके हैं.

वहीं, एक्टर के पिता के निधन पर कई सेलेब्स ने शोक जताया है. मेगास्टार चिरंजीवी ने शोक व्यक्त कर लिखा है, राजगोपाल जी की आत्मा को शांति मिले, उनके निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हूं, मैं उनसे वॉल्टर वीरैया के सेट पर आखिरी बार मिला था, इस दुख की घड़ी में परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं'.