गठबंधन सरकार के खिलाफ विकलांगों का विरोध प्रदर्शन

Disabled people protest against coalition government

Disabled people protest against coalition government

( अर्थ प्रकाश / बोम्मा रेडड्डी )

  बंगारुपलेम : Disabled people protest against coalition government: (आंध्र प्रदेश) चित्तूर जिले के बंगारुपलेम स्थित सरकारी अस्पताल में शनिवार को दिव्यांगों ने धरना दिया और आरोप लगाया कि गठबंधन सरकार ने शारीरिक अक्षमताओं के कारण बिस्तर तक सीमित रहने वाले दिव्यांगों के लिए सख्त पेंशन हटा दी है। उक्त एक जिले में 7 हजार पेंशन धारी पेंशन से वंचित हो गऐ 

उन्होंने शिकायत की कि सरकार ने विकलांगों को पेंशन से हटा दिया है और उनका जीवन दयनीय होता जा रहा है। 

विकलांग जन अधिकार पार्टी के राज्य अध्यक्ष चंद्रशेखर ने मांग की कि हटाए गए विकलांगों को तुरंत पेंशन दी जाए। 

विदित हो गत सरकार सारे पेंशन धारियों को भले वो 40 रिश्तों अपंग भी खो लेकिन वर्तमान स्थिति से जीवन यापन नहीं कर सकता और उसे रोजगार भी कोई नहीं देने वाला है इन सारी स्थितियों को देखकर इनको बहाल करते हुए सभी को तत्व यस जगमोहन डैडी की सरकार पेंशन दिया था अब वह पेंशन को हटाने से एक नया आंदोलन का रुक धारण कर रहा है और गठबंधन सरकार की प्रतिष्ठा खराब हो रही है इन्हें बहाल करना ही उचित होगा यह बौद्धिक विचारधारा वाले समाजसेवी का कहना है