टीम इंडिया को मिली एक और बुरी खबर, दूसरे टेस्ट में भी हो जाएगा नुकसान!

टीम इंडिया को मिली एक और बुरी खबर, दूसरे टेस्ट में भी हो जाएगा नुकसान!

India vs England 1st Test

India vs England 1st Test

Ravindra Jadeja India vs England: भारत को इंग्लैंड हैदराबाद में खेले गए टेस्ट सीरीज के पहले मैच में 28 रनों से हरा दिया. टीम इंडिया ने पहली पारी में शानदार प्रदर्शन किया था. लेकिन दूसरी पारी में लड़खड़ा गई. भारत की हार के बाद उसके लिए एक और बुरी खबर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा मैच के दौरान दिक्कत का सामना कर रहे थे. उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है. जडेजा अगर अगले मैच से पहले फिट नहीं हुए तो टीम से बाहर हो सकते हैं.

दरअसल जडेजा टीम इंडिया की दूसरी पारी के दौरान रन लेने के दौड़ रहे थे. इसके ठीक बाद वे दिक्कत का सामना करते दिखे. पीटीआई की एक खबर के मुताबिक जडेजा मांसपेशियों में खिंचाव की दिक्कत से जूझ रहे हैं. लेकिन इसको लेकर फिलहाल किसी भी तरह का आधिकारिक अपडेट नहीं मिला है. टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने भी इस पर कुछ खास नहीं बताया. द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''मुझे अभी तक फिजियो से बात करने का मौका नहीं मिला है. मैं वापस जाकर बात करूंगा और देखूंगा कि क्या हुआ है.''

जडेजा ने भारत की पहली पारी के दौरान शानदार बैटिंग की थी. उन्होंने 180 गेंदों का सामना करते हुए 87 रन बनाए थे. इस दौरान 7 चौके और 2 छक्के लगाए थे. जडेजा दूसरी पारी में कुछ खास नहीं कर सके. वे 2 रन बनाकर रन आउट हो गए थे. उन्होंने बैटिंग के साथ-साथ बॉलिंग में भी कमाल दिखाया. जडेजा ने इंग्लैंड की पहली पारी में 3 विकेट झटके थे. उन्होंने 18 ओवरों में 88 रन दिए थे. इसके बाद दूसरी पारी में 2 विकेट लिए. उन्होंने 34 ओवरों में 131 रन दिए.

बता दें कि इंग्लैंड ने हैदराबाद टेस्ट मैच की पहली पारी में 246 रन और दूसरी पारी में 420 रन बनाए थे. टीम इंडिया ने इसके जवाब में पहली पारी में 436 रन और दूसरी पारी में 202 रन बनाए थे.

यह पढ़ें:

मैच में बालिंग करते समय युवक को आया हार्ट अटैक, अस्पताल पहुंचने से पहले मौत

हार मानने को तैयार नहीं हैं सरफराज खान, शतक ठोककर चयनकर्ताओं को फिर दिया बल्ले से करारा जवाब

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड पर बरसे वेंकटेश प्रसाद, शोएब बशीर के वीजा विवाद पर जमकर धोया