UP News:पकड़ी गई 900 करोड़ से अधिक की कर चोरी

UP News:पकड़ी गई 900 करोड़ से अधिक की कर चोरी, मीट कारोबारियों के यहां, 12 करोड़ रुपये के काले धन की जानकारी

Tax evasion of more than 900 crores caught

UP News:पकड़ी गई 900 करोड़ से अधिक की कर चोरी

प्रदेश में हाल के वर्षाें में कर चोरी का यह सबसे बड़ा मामला है। उन्नाव की एक तथा बरेली की तीन फर्म संचालकों के ठिकानों पर चार दिनों तक चली छानबीन के दौरान 1200 करोड़ रुपये के काले धन की जानकारी सामने आई है।

लखनऊ: आयकर विभाग की छानबीन में मीट कारोबारियों के यहां 900 करोड़ रुपये से अधिक की कर चोरी पकड़ी गई है। प्रदेश में हाल के वर्षाें में कर चोरी का यह सबसे बड़ा मामला है। सूत्रों का कहना है कि उन्नाव की एक तथा बरेली की तीन फर्म संचालकों के ठिकानों पर चार दिनों तक चली छानबीन के दौरान 1200 करोड़ रुपये के काले धन की जानकारी सामने आई है। 

यह भी सामने आया है कि कंपनी संचालकों ने विभिन्न बैंक खातों से 900 करोड़ रुपये से अधिक रकम नकद निकाले जाने के तथ्य सामने आए, जिनके बारे में कंपनी संचालक कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके। 900 करोड़ रुपये से अधिक की कर चोरी पकड़ी गई है। बड़ी रकम नकद भी बरामद हुई है। आयकर विभाग चार मीट कारोबारियों के ठिकानों से बरामद दस्तावेजों के आधार पर मूल्यांकन कर रहा है। 

चार दिन तक चली छापेमारी की कार्रवाई

आयकर विभाग ने बुधवार को लखनऊ, बरेली, उन्नाव व बाराबंकी में मीट उत्पादक व निर्यातक कंपनियों के ठिकानों पर छापा मारकर जांच शुरू की थी, जो शनिवार को चौथे दिन समाप्त हुई। दस दौरान करोड़ों रुपये की कर चोरी के साक्ष्य जुटाए गए हैं। सूत्रों का कहना है कि उन्नाव की रुस्मत फूड्स, बरेली की अल-सुमाना एग्रो फूड्स, रहबर फूड इंडस्ट्री व मारया फ्रोजन एग्रो फूड कंपनियों के संचालकों के ठिकानों पर छापेमारी की गई। 

नेटवर्क से जुड़े अन्य व्यापारी भी निशाने पर

मीट कारोबारियों के नेटवर्क से जुड़े सात-आठ अन्य व्यापारी भी आयकर विभाग के निशाने पर आ गए हैं, जिनके ठिकानों पर भी जल्द जांच आरंभ हो सकती है। कई छोटे कारोबारियों को जोड़कर कैश पर कारोबार किए जाने के तथ्य भी सामने आए हैं। 

बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज भी मिले

आयकर विभाग ने बुधवार को चार शहरों में मीट के उत्पादक व निर्यातक कंपनियों के संचालकों के आवास व अन्य ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी। लखनऊ के बालागंज स्थित एक मीट कारोबारी के कार्यालय के अलावा बरेली में बड़े मीट कारोबारी के आवास पर लंबी छानबीन की गई। विभिन्न ठिकानों से कई बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज भी मिले हैं। 

कर चोरी की मिली थी शिकायत 

इसके अलावा बैंक खातों का भी ब्योरा जुटाया गया है, जिनके जरिए बड़ी रकम का लेनदेन हुआ है। इन लेनदेन को लेकर भी मीट कारोबारियों से पूछताछ की गई है। आयकर विभाग को मीट कारोबारियों द्वारा बड़े पैमाने पर कर चोरी की शिकायत मिली थी, जिसके बाद जांच आरंभ की गई थी।