Sundernagar police raided the firm providing employment in Kalohar, Sundernagar
BREAKING
सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 35% आरक्षण; नीतीश सरकार का बड़ा ऐलान, बिहार में चुनाव से पहले महिला आरक्षण पर फैसला डायन बताकर 5 लोगों को जिंदा जलाया; पहले मारा-पीटा फिर जलाकर मार दिया, बिहार में इस क्रूरता से कांप उठे लोग, सरकार तक हड़कंप उत्तराखंड में बादल फटा, भीषण सैलाब; SDRF की टीम रवाना की गई, लोगों को सेफ रेस्क्यू करने का प्रयास, मानसून सीजन बना आफत चंडीगढ़ के उद्योगपति एमपी चावला की बड़ी जीत; डा. लाल पैथ लैब से खाली कराया अपना परिसर, कोर्ट के आदेश से कब्जा हटा, पढ़िए चंडीगढ़ के धनास में निकली जगन्नाथ रथ यात्रा; 'महाप्रभु' की जय-जयकार से गूंजा क्षेत्र, भक्ति भाव में झूमते दिखे लोग, गजब उल्लास दिखा

सुंदरनगर के कलौहड़ में रोजगार देने वाली फर्म पर सुंदरनगर पुलिस ने मारी छापेमारी

Sundernagar police raided the firm providing employment in Kalohar, Sundernagar

Sundernagar police raided the firm providing employment in Kalohar, Sundernagar

मंडी:सुंदरनगर के कलौहड़ में रोजगार देने वाली फर्म पर सुंदरनगर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की है। इस छापेमारी के बाद पुलिस ने उक्त सेंटर से सभी तरह के दस्तवेज, मोबाइल और लैपटॉप सीज कर दिए हैं । मौके पर डीएसपी सुंदरनगर सहित पुलिस अमले ने कार्रवाई को अंजाम दिया है। डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि उक्त संस्थान के खिलाफ गुप्त शिकायत सुंदरनगर पुलिस को मिली थी।

उन्होंने कहा कि जांच के दौरान कई दस्तावेज मिले हैं। इसके अलावा फर्म का मोबाइल , लैपटॉप औऱ कंपनियों के अथॉरिटी लेटर भी बरामद कर लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर लिया है। उक्त फर्म की गहनता से जांच होगी। गौर रहे कि उक्त फ़र्म एक वार पहले भी इस तरह के मामले में फंस चुकी है।