पंजाब से बड़ी ख़बर: डेराप्रेमी मर्डर केस में सब इंस्पेक्टर का बेटा भी गिरफ़्तार

पंजाब से बड़ी ख़बर: डेराप्रेमी मर्डर केस में सब इंस्पेक्टर का बेटा भी गिरफ़्तार

Dera Lover Murder Case

Dera Lover Murder Case

चंडीगढ़। Dera Lover Murder Case: कोटकपुरा में डेरा प्रेमी प्रदीप सिंह के हत्या मामले में दिल्ली स्पेशल पुलिस ने बठिंडा में तैनात एक सब-इंस्पेक्टर(sub Inspector) के बेटे को हिरासत में लिया है। आरोप हैं कि हत्या के बाद एसआई (SI) के बेटे ने पटियाला में शूटरों के ठहरने का बंदोबस्त(accommodation for shooters) किया था। आरोपी पंजाबी यूनिवर्सिटी का स्टूडेंट(Student at Punjabi University) है और हॉस्टल में ही रहता है।

पकड़े गए तीन शूटरों को भी कोटकपूरा पुलिस ने मामले में नामजद कर लिया है। इसमें जतिंदर जीतू समेत दोनों नाबालिगों(minors) के नाम शामिल हैं। इससे पहले कोटकपूरा पुलिस ने फरीदकोट के दो शूटर भूपिंदर गोल्डी और मनप्रीत उर्फ मनी के अलावा वारदात की साजिश रचने वाले गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और फरीदकोट जेल के हवालाती मोगा निवासी जतिंदर सिंह राजू को मामले में नामजद किया है।

गोल्डी बराड़ के इशारे पर दिया था वारदात को अंजाम(Dera Lover Murder Case)

घटना के बाद थाना सिटी कोटकपूरा पुलिस ने मृतक प्रदीप सिंह राजू की पत्नी सिमरन के बयान पर छह अज्ञात आरोपियों पर केस दर्ज किया था और पड़ताल के आधार पर उक्त केस में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ समेत चार आरोपियों को नामजद कर लिया है। घटना के कुछ समय बाद ही गोल्डी बराड़ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर हत्या की जिम्मेदारी ले ली थी और दिल्ली के स्पेशल सेल की गिरफ्त में आए तीन आरोपियों ने भी प्राथमिक पूछताछ में खुलासा कर दिया है कि वारदात को गोल्डी बराड़ के इशारे पर ही अंजाम दिया गया है।

फरीदकोट की केंद्रीय मॉडर्न जेल में रची गई साजिश (Dera Lover Murder Case)

जिला पुलिस की पड़ताल के दौरान कई पहलु सामने आए हैं। सूत्रों के मुताबिक, डेरा अनुयायी की हत्या की साजिश रचने की शुरुआत फरीदकोट की केंद्रीय मॉडर्न जेल से ही की गई। यहां पर बंद मोगा जिले के गांव मुनावा के रहने वाले हरजिंदर सिंह राजू ने फरीदकोट निवासी दोनों युवकों का गोल्डी बराड़ से संपर्क करवाया था। दोनों में से मनप्रीत सिंह मनी का एक करीबी रिश्तेदार भोला सिंह खालसा भी हत्या के एक मामले में फरीदकोट जेल में बंद है। पुलिस को आशंका है कि भोला सिंह खालसा ने मनी व उसके साथी का हरजिंदर सिंह के साथ संपर्क करवाया होगा, जिसने बाद में उनका गोल्डी बराड़ से संपर्क करवाया  

सूत्रों के मुताबिक, डेरा अनुयायी की हत्या केस में नामजद चारों आरोपियों में फरीदकोट निवासी दोनों युवकों के घटना में शमूलियत के आरोप हैं, जबकि गोल्डी बराड़ व हरजिंदर सिंह राजू पर साजिश रचने के आरोप हैं। नामजद आरोपियों में से गोल्डी बराड़ तो कनाडा में बैठा है और मोगा निवासी हरजिंदर सिंह राजू भी इन दिनों मोगा पुलिस के पास रिमांड पर है। वह फरीदकोट जेल में बंद था और कुछ समय पहले ही मोगा पुलिस उसे वारंट पर लेकर गई थी, उसे अब जल्द ही फरीदकोट पुलिस लेकर आएगी। इसके अलावा फरीदकोट निवासी दोनों आरोपियों की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है।।

पुलिस आगामी जांच में यह पता लगाने के प्रयास में जुटी है कि आरोपी को पहले से होने वाली हत्या के संबंध में जानकारी थी या नहीं। इसके अलावा जब उसने शूटरों के ठहरने का प्रबंध कराया तो उसे हत्या मामले की जानकारी थी या नहीं, इस संबंध में भी पूछताछ की जा रही है। यह भी पता चला है कि उसे इस बारे में फोन कर इंतजाम करने को कहा गया था।

बाइक सवार 6 हमलावरों ने की वारदात(Dera Lover Murder Case)

बरगाड़ी बेअदबी मामले में नामजद आरोपी प्रदीप सिंह की बाइक सवार 6 हमलावरों ने बीते गुरुवार को कोटकपूरा में दुकान खोलते समय गोलियां मारकर हत्या की थी। हमलावरों ने प्रदीप पर करीब 60 गोलियां चलाई थी। सभी हत्यारोपी घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों में कैद हो गए थे। इस हत्याकांड की जिम्मेदारी गैंगस्टर गोल्डी ने ली थी।

यह पढ़ें:

यह पढ़ें: