stray dog terror: अवारा कुत्ते शहर में फैला रहे है आतंक, विभाग नहीं दे रहा समस्या पर ध्यान

stray dog terror: अवारा कुत्ते शहर में फैला रहे है आतंक, विभाग नहीं दे रहा समस्या पर ध्यान

stray dog terror: अवारा कुत्ते शहर में फैला रहे है आतंक

stray dog terror: अवारा कुत्ते शहर में फैला रहे है आतंक, विभाग नहीं दे रहा समस्या पर ध्यान

अधिकारी सिर्फ देते है आश्वशन, खतरे में लोगों की जान

यमुनानगर, 8 अगस्त (जैन): stray dog terror: शहर में आवारा जानवरों की बढ़ती संख्या लोगों के लिये परेशानी का कारण बनी हुई है। शहर की गलियों में घूमने अवारा कुत्तों, सुअरों व अन्य क्षेत्रों में गंदगी के साथ-साथ बीमारी का भी कारण बन रहे है। आम तोर पर देखा जाता है कि गलियों में घूमने वाले अवारा कुत्ते उनके पास से गुजरने पर लोगों को भौंकते है और मौके पाने पर काट भी लेते है। शहरवासी रेखा, अल्का, राखी ग्रोवर, रीना, शीराज, अनीता, सुषमा, मंजू, दिपाली, अशोक क्वतरा, संजीव, सुरेश, बलिन्द्र, देवेन्द्र आदि ने बताया कि शहर की माडल कालोनी, महावीर कालोनी, शास्त्री कालोनी व मुंडा माजरा में अवारा कुत्तों ने आतंक फैला रखा है। यह कुत्ते सैर पर जाने वाले बुजुर्ग, मंदिर जाने वाली महिलाओं तथा बच्चों का पीछा करते है तथा भौंकते है। क्षेत्रवासियों ने इन कुत्तों से परेशान होकर अपना रास्ता तक बदल दिया है।

stray dog terror: अवारा कुत्ते लोगों को काटने में कोई कसर नहीं छोड़ते

 भौंकने के साथ मौका मिलते ही काटने को झपट पड़ते है, इतना ही नहीं अवारा कुत्तों की टोलियां बना कर सरेवे से रात तक घूमते रहते है। उन्होंने बताया कि जब भी कोई अपने दो पहिया वासन से गुजरता है तो यह कुत्ते उस पर झपटते है, जिससे डर कर चालक के वाहन बैलेंस बिगड़ जाता है और दुर्घटना हो जाती है। अवारा कुत्तों के कारण कालोनियों का महौल दहशतमय बना हुआ है। जिला के अधिकारियों को सूचना देने पर कोई सुनवाई नहीं होती, या वह बिना बात सुने ही फोन काट देते है तथा कई बार कार्यवाही का आश्वाशन देकर टाल देते है। सी. एम. ओ. डा. मनजीत ने बताया कि शहर में से हर हफ्ते लगभग 2-3 मामले कुत्तों द्वारा काटे जाने के सामने आ रहे है। उन्होंने बताया कि कुत्तों के काटे जाने से रैबीज रोग फैलता है, और समय से उपचार न मिलने से यह जानलेवा भी हो सकता है। उन्होंने आगे कहा कि विभाग को इस ओर विशेष ध्यान देना चाहिये और इस समस्या का समाधान करना चाहिये।

नगर निगम पार्षद भावना पवन बिट्टू व सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में आवारा कुत्तों द्वारा होने वाली दुर्घटनाओं की शिकायत नियमित रूप से मिल रही है, जिस पर संज्ञान लेते हुये विभाग से बात की जा रही है। जल्द ही इस समस्या का समाधान करा दिया जायेगा।