गणतंत्र दिवस पर परेड ग्राउंड में होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम

गणतंत्र दिवस पर परेड ग्राउंड में होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम

Chandigarh Republic Day Parade

Chandigarh Republic Day Parade

चंडीगढ़, 24 जनवरी (साजन शर्मा): Chandigarh Republic Day Parade: चंडीगढ़ के सेक्टर 17 स्थित परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस के मौके पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। पिछले कई दिनों से इसके लिए यहां तैयारी चल रही है। बुधवार को इस आयोजन के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन किया गया। चंडीगढ़ पुलिस की तरफ से यह आयोजन किया जा रहा है। आज बुधवार को रिहर्सल के दौरान जो रास्ते बंद किये गए उन्हें 26 जनवरी को भी बंद किया जाएगा। परेड़ ग्राउंड के साथ सटती सडक़ों से ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा। पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार सेक्टर 16 से 16-17 लाइट पाइंट, सेक्टर 16/17/ 9/10 मटका चौक, सेक्टर 3/4/ 9 /10 न्यू बैरिकेड चौक, सेक्टर 1/3 और 4 चौक ओल्ड बैरिकेड चौक, लेफ्ट टर्न वार मेमोरियल की तरफ, बोगन विला गार्डन, सेक्टर 3 वार मेमोरियल से बोगन विला गार्डन सेक्टर 3 की तरफ, ओल्ड बैरिकेड चौक, मटका चौक से राइट टर्न, सेक्टर 16-17 लाइट पाइंट से लेफ्ट टर्न, सेक्टर 17 परेड ग्राउंड से राइट टर्न को बंद किया जाएगा। बुधवार को फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान भी यह रास्ते बंद किये गए। चंडीगढ़ में गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस की तरफ से आज बुधवार सुबह फुल ड्रेस रिहर्सल की गई। चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने इसके लिये बाकायदा एडवाइजरी जारी की थी। पुलिस की तरफ से कई रास्तों को डायवर्ट किया गया था। लोगों को कई रास्तों पर न आने की सलाह दी गई थी। पुलिस नेे सुबह 9.30 बजे से 10.15 तक इस रास्ते पर ट्रैफिक को डाइवर्ट करने व लोगों को वैकल्पिक मार्ग प्रयोग करने की सलाह दी थी।

यह पढ़ें:

प्रशासन के कुछ अफसरों के महकमों में परिवर्तन

चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर हाईकोर्ट का आदेश; 30 जनवरी को वोटिंग कराई जाए, प्रशासन अपनी तरफ से नहीं दे पाया नई तारीख

इनेलो ने बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित की ,देखें किसे किस पद पर लगाया