State level campaign continues to control 'Waris Punjab De'
BREAKING
PM मोदी के चुनाव लड़ने पर 6 साल का बैन नहीं; दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज कर दी याचिका, जस्टिस सचिन दत्ता ने की ये टिप्पणी पंजाब में कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट; प्रदेश अध्यक्ष राजा वड़िंग को यहां से टिकट, 4 सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार जेल से बाहर आएंगे केजरीवाल? गिरफ्तारी के खिलाफ आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, मामला सुनने 2 जजों की बेंच बैठेगी, फैसले पर सबकी नजर AAP सांसद राघव चड्ढा के खिलाफ फर्जी खबर चलाई; पंजाब में इस यूट्यूब चैनल पर FIR दर्ज, भगोड़े विजय माल्या से की तुलना मणिपुर में फिर हिंसा, कांगपोकपी में हमलावरों ने पहाड़ियों से बरसाईं गोलियां, एक की मौत

‘वारिस पंजाब दे’ को काबू करने के लिए राज्य स्तरीय मुहिम जारी: भगौड़े अमृतपाल की गिरफ्तारी के लिए किये जा रहे यत्न

State level campaign continues to control 'Waris Punjab De'

State level campaign continues to control 'Waris Punjab De'

State level campaign continues to control 'Waris Punjab De'- पंजाब पुलिस ने रविवार को आपराधिक मामलों में वांछित वारिस पंजाब दे ( डब्ल्यू. पी. डी.) के कार्यकर्ताओं के विरुद्ध अपनी कार्यवाही जारी रखी और राज्य में शान्ति और कानून व्यवस्था को भंग करने की कोशिश करने वाले व्यक्तियों को रोकने के लिए गिरफ़्तारियाँ भी की।  

पंजाब पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि अभी तक अमृतपाल सिंह भगौड़ा है और उसकी गिरफ़्तारी के लिए यत्न किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीनियर सुपरडैंट आफ पुलिस (एस. एस. पीज) और पुलिस कमीशनरों ( सी. पी.) के निजी तौर पर नेतृत्व में जि़ला पुलिस और अर्ध सैनिक बलों (पी. एम. एफ.) कंपनियों की तरफ से राज्य भर में फ्लैग मार्च किये गए। उन्होंने कहा कि सभी जिलों में शान्ति कमेटी मीटिंगें भी की गई और राज्य में पूर्ण शान्ति और सदभावना बनी रही।

डब्ल्यू. पी. डी. के कार्यकर्ताओं और राज्य में शान्ति और सदभावना को भंग करने की कोशिश करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध चल रहे इन ऑपरेशनों के दौरान रविवार को राज्य भर में 34 और गिरफ़्तारियाँ की गई। अब तक कुल 112 व्यक्तियों को गिरफ़्तार किया जा चुका है।

प्रवक्ता ने बताया कि चल रहे तलाशी अभ्यान के दौरान गाँव सलीना, थाना महतपुर, जि़ला जालंधर ग्रामीण से पी. बी. 10एफ.डब्ल्य.6797 नंबर वाली एक लावारिस ईसूज़ू गाड़ी बरामद की गई है। इस गाड़ी का प्रयोग भगौड़े अमृतपाल सिंह की तरफ से तब किया गया जब पुलिस उसका पीछा कर रही थी। उन्होंने बताया कि उक्त लावारिस गाड़ी में से एक .315 बोर राइफल समेत 57 जिंदा कारतूस, एक तलवार और एक वॉकी-टॉकी सेट बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि यह गाड़ी मनप्रीत सिंह निवासी गाँव अनोखरवाल, एस. बी. एस. नगर की है, जिसको गिरफ़्तार किया जा चुका है।

पंजाब पुलिस और केंद्रीय पैरा मिलिट्री फोरसिज़ की कंपनियों की तरफ से राज्य भर में सांझे तौर पर सीपीज़/ ऐसऐसपीज़ के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। नागरिकों को शान्ति और सदभावना बनाई रखने की अपील करने के लिए राज्य के सभी जिलों में सिवल प्रशासन और पंजाब पुलिस की तरफ से सांझे तौर पर शान्ति कमेटी मीटिंगें की गई।

प्रवक्ता ने आगे कहा कि यदि कोई भ्रामक खबरें, अफ़वाहें और नफरती भाषण देता पाया गया तो कानून अनुसार सख़्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों, मीडिया कर्मियों और सोशल मीडिया प्लेटफार्म को विनती की जाती है कि वह जि़म्मेदारी के साथ काम करें और अलग-अलग सोशल मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिया और प्रिंट मीडिया प्लेटफार्मों पर उनके द्वारा सांझा की जा रही सामग्री और तथ्यों की प्रामाणिकता की बारीकी के साथ जांच की जाये।

उन्होंने राज्य के लोगों को भी अपील की कि वह झूठी खबरों और अफ़वाहों पर ध्यान न दें और पुलिस को सहयोग करें। उन्होंने कहा कि राज्य की शान्ति और सदभावना को भंग करने की कोशिश करने वाले सभी शरारती तत्वों के साथ सख़्ती से निपटा जायेगा। पंजाब पुलिस राज्य में अमन-शान्ति और कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए वचनबद्ध है।