Staff Selection Commission's decision after the approval of the High Court

हाईकोर्ट की मंजूरी के बाद कर्मचारी चयन आयोग का फैसला: प्रदेश में 30 व 31 दिसंबर को होंगे ग्रुप सी के पांच ग्रुपों के पेपर

Staff Selection Commission's decision after the approval of the High Court

Staff Selection Commission's decision after the approval of the High Court

Staff Selection Commission's decision after the approval of the High Court- चंडीगढ़। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट की मंजूरी के बाद हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने ग्रुप सी के पांच ग्रुपों की परीक्षा लेने का फैसला कर लिया है। यह परीक्षा 30 व 31 दिसंबर को चार चरणों में आयोजित की जाएगी। इसके बाद बचे हुए ग्रुपों के पेपर नए साल में आयोजित किए जाएंगे।

आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी के अनुसार 30 दिसंबर की सुबह ग्रुप नंबर 30 के लिए पेपर लिया जाएगा। इस ग्रुप के तहत फायर आप्रेटर कम ड्राइवर, ड्राइवर कम पंप आप्रेटर, फायरमैन आदि के पद शामिल हैं। इसमें करीब 3900 उम्मीदवार शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि ग्रुप नंबर 23 के लिए इसी दिन दोपहर की शिफ्ट में पेपर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें वीएलडीए के पद शामिल हैं।

इसमें करीब 1500 उम्मीदवार भाग लेंगे। खदरी के अनुसार 31 दिसंबर को सुबह की शिफ्ट में ग्रुप 22 का पेपर लिया जाएगा। जिसमें इलेक्ट्रिशियन, एएलएम, शिफ्ट अटेंडेंट, ट्यूबवेल ऑपरेटर, जूनियर मैकेनिक, प्लांट अटेंडेंट, इलेक्ट्रिशियन, आदि शामिल हैं। इसमें करीब 16 हजार अभ्यर्थी भाग लेंगे। इसी दिन शाम की शिफ्ट में ग्रुप नंबर 16 और ग्रुप नंबर 47 के लिए परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। ग्रुप नंबर 16 में स्टाफ नर्स, नर्स आदि के पद शामिल हैं।

इसमें करीब 2350 उम्मीदवार शामिल होंगे, इसके अलावा ग्रुप नंबर 47 में ऑप्थैल्मिक असिस्टेंट के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। 

इसमें करीब 75 अभ्यर्थी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि ग्रुप नंबर 22 की परीक्षा कुरूक्षेत्र व करनाल में आयोजित की जाएगी जबकि शेष चार ग्रुपों की परीक्षा कुरुक्षेत्र में आयोजित होगी। इन पांच ग्रुपों में करीब 11 हजार पद हैं।

उन्होंने बताया कि सात जनवरी के बाद सभी 12 ऐसे ग्रुपों के पेपर पहले लिए जाएंगे जिनमें चार गुणा या उससे कम योग्य उम्मीदवार होंगे। सबसे पहले चरणबद्ध तरीके से 21 ग्रुपों के पेपर लिए जाएंगे। इसके बाद अन्य ग्रुपों को लेकर फैसला लिया जाएगा।