अभिषेक और गिल की तूफानी बैटिंग, भारत ने पाकिस्तान को सुपर-4 मैच में 6 विकेट से पीटा
Asia Cup 2025 India vs Pakistan
नई दिल्लीः Asia Cup 2025 India vs Pakistan: एशिया कप में भारत ने महाविजय हासिल की है. सुपर-4 के रोमांचक मुकाबले में भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की. जहां जीत के हीरो अभिषेक शर्मा और गिल रहे. दोनों ने मिलकर ताबड़तोड़ अंदाज में 105 रन की साझेदारी की. मुकाबले में पाकिस्तान पहले खेलते हुए 171 रन बनाए थे. जिसका पीछा करने उतरी भारत ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया. और टूर्नामेंट में लगातार दूसरी बार पाकिस्तान को धूल चटाई.
मुकाबले में भारत को 172 रन का लक्ष्य मिला था. टीम की ओर से अभिषेक शर्मा औ गिल ओपन करने उतरे और दोनों ही खिलाड़ियों ने मैदान में धूल उड़ा दी. अभिषेक शर्मा ने 39 गेंदों में धुआंधार 74 रन की पारी खेली. जिसमें 6 चौके और 5 छ्क्के शामिल रहे. तो दूसरे छोर से गिल भी कहीं पीछे नजर नहीं आए गिल ने भी 28 गेंदों में 47 रन बनाए. दोनों ने मिलकर ताबड़तोड़ अंदाज में 105 रन की साझेदारी की. यहां से टीम के लिए जीत का रास्ता साफ हो गया. इसके बाद सूर्यकुमार मैदान पर आए लेकिन महज 3 गेंद में खिलाड़ी पाकिस्तान के हाथ में कैच दे बैठे. लेकिन अभी एक नाम मैदान पर बाकी था और वो तिलक वर्मा का. खिलाड़ी ने 19 गेंद में नाबाद 30 रन लगाए. और टीम को चौके के साथ जीत दिलाई.
इससे पहले पाकिस्तान की टीम ने 171 रन बनाए, टीम के लिए साहिबज़ादा फरहान ने दमदार शुरुआत की. खिलाड़ी ने 45 गेंद में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 58 जड़ दिए. और एक बड़े स्कोर के लिए टीम की उम्मीद जगाई. लेकिन यहां से टीम के लिए कोई भी खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल पाया. फखर जमां ने 15, सैम अयूब ने 21 रन बनाए. वहीं फहीम अशरफ ने 21 बनाए. नतीजा टीम 171 रन ही बना सकी.
भारतीय टीम सुपर-4 के टेबल में शीर्ष परः
एशिया कप-2025 में पाकिस्तान पर भारत की लगातार दूसरी जीत है. इसके साथ ही भारतीय टीम सुपर-4 के टेबल में शीर्ष पर पहुंच गई है. बता दें कि पाकिस्तान T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2022 से भारत से जीत के लिए तरस रहा है. लेकिन भारत के खिलाफ पाकिस्तान का पलड़ा हल्का ही नजर आया है.