राहुल और शुभमन ने कर दिया बड़ा कारनामा, 148 साल के इतिहास में सिर्फ तीसरी बार हुआ ऐसा

KL Rahul and Shubman Gill Record

KL Rahul and Shubman Gill Record

KL Rahul and Shubman Gill Record: शुभमन गिल और केएल राहुल ने चौथे टेस्ट के चौथे दिन 174 रनों की साझेदारी कर भारत को मुश्किल समय में संभाला है, क्योंकि 311 रनों की बढ़त लिए इंग्लैंड ने भारत के 2 विकेट पहले ही ओवर में गिरा दिए थे. राहुल और गिल ने मिलकर कुछ ऐसा किया है, जो पिछले 55 साल में नहीं हुआ.

केएल राहुल और शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में 500 से अधिक रन बना लिए हैं. टाइम्स ऑफ़ इंडिया के अनुसार 55 साल बाद पहली बार हुआ है जब विदेशी सरजमीं पर एक टेस्ट सीरीज में दो भारतीय बल्लेबाजों ने 500 से अधिक रन बनाए हैं. आखिरी बार ऐसा सुनील गावस्कर और दिलीप सरदेसाई ने 1970-71 में किया था.

पहली पारी में 311 रनों से पीछे रही टीम इंडिया की दूसरी पारी में शुरुआत बेहद खराब रही थी. क्रिस वोक्स ने पहले ही ओवर की चौथी गेंद पर यशस्वी जायसवाल (0) और पांचवी गेंद पर साईं सुदर्शन (0) को आउट कर दिया था. लेकिन इसके बाद दिन का खेल खत्म होने तक राहुल और गिल ने विकेट को बचाए रखा.

केएल राहुल ने 210 गेंदों का सामना करते हुए 87 रन बना लिए हैं. कप्तान गिल ने 167 गेंदों का सामना करते हुए 78 रन बना लिए हैं, दोनों आज अपने-अपने शतक को पूरा कर सकते हैं. भारत अब इस मैच को जीत तो नहीं सकता, लेकिन उसे हार से बचने के लिए आज अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी.

खास क्लब में शामिल हुए केएल राहुल, बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने की दहलीज पर शुभमन गिल

इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में 500 से अधिक रन बनाने वाले केएल राहुल भारत के दूसरे ओपनर बन गए हैं. उनसे पहले सुनील गावस्कर ने ऐसा किया था. राहुल इस सीरीज में अपने तीसरे शतक की ओर हैं, उन्होंने पहले टेस्ट की दूसरी और तीसरे टेस्ट की पहली पारी में शतक जड़ा था. वह अभी तक 508 रन बना चुके हैं.

वहीं बतौर भारतीय कप्तान एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में शुभमन गिल 46 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब हैं. गिल 697 रन बना चुके हैं, इस लिस्ट में पहले नंबर पर सुनील गावस्कर हैं. उन्होंने 1978 में 732 रन बनाए थे. गिल अपनी पारी में 36 रन और जोड़कर 47 साल पुराने इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं.

टेस्ट में तीसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी (भारतीय जोड़ी)

राहुल और गिल के पास आज मौका होगा कि वह तीसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी के मामले में सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली को पीछे छोड़ दें. तीसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी करने वाली भारतीय जोड़ी सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग हैं, जिन्होंने 2004 में 336 रन बनाए थे. इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर तेंदुलकर और गांगुली हैं, जिन्होंने 1996 में 255 रनों की साझेदारी की थी. जिस अंदाज में गिल और राहुल खेले हैं, उससे लगता है कि दोनों आज तेंदुलकर और गांगुली को पीछे छोड़ सकते हैं.