Special 'Aastha' train leaves from Chandigarh for Ayodhya

Chandigarh: अयोध्या के लिए चंडीगढ़ से विशेष 'आस्था' ट्रेन रवाना, देखें कब कब चलेगी ट्रेन, क्या है समय

Special 'Aastha' train leaves from Chandigarh for Ayodhya

Special 'Aastha' train leaves from Chandigarh for Ayodhya

Special 'Aastha' train leaves from Chandigarh for Ayodhya- चंडीगढ़ (साजन शर्मा)I राम नगरी श्री अयोध्या जी में भव्य राम मंदिर के दर्शन के लिए लगभग 1400 तीर्थयात्रियों को ले जाने वाली एक विशेष "आस्था" ट्रेन को चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जतिंदर पाल मल्होत्रा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

जतिंदर पाल मल्होत्रा ने कहा कि शहर में राम मंदिर के उद्घाटन के बाद से ही चंडीगढ़ वासी अयोध्या जाने को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने बताया कि 500 वर्ष के इंतजार के बाद श्री राम लला अपने भव्य मंदिर में बिराजे हैं, जो हर भारतीय के लिए सुखद पल हैं। सुबह सुबह रेलवे स्टेशन पर रामभक्तों के जय श्री राम के उदघोष और नृत्य करना उनकी खुशी का प्रतीक है।

जानकारी देते हुए अरुणदीप सिंह ने बताया कि भारतीय रेलवे ने देश के विभिन्न हिस्सों से भक्तों को अयोध्या पहुंचाने के लिए "अयोध्या आस्था स्पेशल ट्रेनों" की घोषणा की थी जो विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को इस ट्रेन से अयोध्या की यात्रा करवाती है।