सोनिया गांधी आज महिला आरक्षण बिल पर संसद में कांग्रेस की ओर से करेंगी बहस

सोनिया गांधी आज महिला आरक्षण बिल पर संसद में कांग्रेस की ओर से करेंगी बहस

Women Reservation Bill

Women Reservation Bill

नई दिल्ली। Women Reservation Bill: लोकसभा में बुधवार को महिला आरक्षण विधेयक पर चर्चा होगी। समाचार एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक, इस चर्चा में बहस के लिए कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी अपनी पार्टी की ओर से बतौर मुख्य वक्ता हिस्सा लेंगी। 

महिला आरक्षण विधेयक में लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत कोटा प्रदान करने का प्रावधान है। मंगलवार को संसद के विशेष सत्र में इसे लोकसभा में पेश किया गया और आज सुबह 11 बजे होने वाली सदन की बैठक में इस पर चर्चा की जाएगी। 

नारी शक्ति वंदन अधिनियम

केंद्रीय कैबिनेट ने सोमवार को महिला आरक्षण विधेयक को मंजूरी दे दी है। मंगलवार को केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने नए संसद भवन में लोकसभा की पहली बैठक में यह बिल पेश किया। इस बिल का नाम नारी शक्ति वंदन अधिनियम (Nari Shakti Vandan Adhiniyam) रखा गया है।

2008 में मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार (UPA Government) ने विधेयक को राज्यसभा में पेश किया और 2010 में इसे पारित कर दिया गया। हालांकि, विधेयक को लोकसभा में कभी नहीं लाया गया।

यह पढ़ें:

मुझे गैंगस्टर या आतंकी न बुलाएं... लॉरेंस बिश्नोई को ये शब्द लग रहे खराब, NIA कोर्ट में याचिका दाखिल की, क्या-क्या कहा? देखें

मारा गया लश्कर कमांडर VIDEO; आज मेजर, कर्नल और DSP की आत्मा को मिली होगी शांति, अनंतनाग एनकाउंटर में आतंकियों को लीड कर रहा था

भाजपा विधायक टिकट घोटाला : कर्नाटक पुलिस ने ओडिशा में धार्मिक संत को किया गिरफ्तार