Some Places Of India Where Selfie Photo Not Allowed

अगर आप भी है Selfie Lover, तो जानले इन जगहों पर फोटो लेने से पड़ सकता है भारी जुर्माना

Some Places Of India Where Selfie Photo Not Allowed

Some Places Of India Where Selfie Photo Not Allowed

No Selfie Zones in India: डिजिटल युग में एंड्राइड फ़ोन ने सबको टेक्नोलॉजी में काफी होशिआर कर दिया है। इन फ़ोन्स में सबसे आसान और अच्छी ख़ासियत यह है कि इसमें फोटो क्लिक करना इजी है। कोई भी नया फोन खरीदने से पहले कैमरे की क्वालिटी पर फोकस करता है और सेल्फी लेना तो आज इतना आम हो गया है कि मौका मिलते ही लोग सेल्फी क्लिक करने लग जाते हैं। मगर क्या आपको पता है कि भारत के कुछ हिस्सों में सेल्फी लेना मना है। आइए जानते हैं ऐसी कुछ जगहों के बारे में जहां सेल्फी लेना मना है।

Mount Abu: राजस्थान के इस खूबसूरत जगह को बनाएं घूमने के लिए पहली पसंद, हसीन नज़ारो का है भंडार यहां

रेलवे ट्रैक पर सेल्फी लेने की ना करें भूल 
भारत में रेलवे ट्रैक पर सेल्फी लेना आपको जेल तक पहुंचा सकता है। दरअसल सेल्फी का क्रेज की वजह से बहुत से लोग अपनी जान गवा बैठते थे। इसी को देखते हुए कुछ जगहों पर सेल्फी लेना मना है। ऐसे में आप अब से जब भी भारतीय रेलवे में यात्रा करें ट्रैक पर खड़े होकर सेल्फी लेने से पहले इस बाद को ध्यान में जरूर रखें। 

रेलवे ट्रैक व प्लेटफार्म पर सेल्फी लेना खतरनाक, आफत में पड़ सकती जान -  Taking selfie on railway track and platform is dangerous, life can be in  trouble - Bihar Darbhanga General News

कुंभ का मेला 
कुंभ का मेला भारत के सबसे प्रसिद्ध मेलों में से एक है। हजारों-लाखों लोग इस मेले में शिरकत करते हैं। ज्यादा भीड़ को श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए ही कुंभ के मेले में सेल्फी लेना की अनुमति नहीं होती है। 

Kumbh Mela 2019:घर बैठे कुंभ का करें दर्शन, Hd तस्वीरों में देखें अद्भुत  मेले का भव्य नजारा - Kumbh Mela 2019 Allahabad: View Kumbh Scene In Hd  Pictures - Amar Ujala Hindi News Live

लोटस टेंपल
भारत समेत पूरी दुनिया के कई टूरिस्ट प्लेसेस पर भी सेल्फी लेने की अनुमति नहीं है। उदाहरण के रूप में जब आप लोटस टेंपल के बाहरी क्षेत्र में फोटो क्लिक करेंगे तो कोई मना नहीं करेगा, लेकिन अंदर प्रेयर वाले स्थान पर सेल्फी लेना अलाउड नहीं है। 

कमल मंदिर (बहाई उपासना मंदिर) - विकिपीडिया

गोवा 
दुर्घटनाओं से बचने के लिए गोवा में खड़ी चट्टानों और समुद्री चट्टानों जैसे खतरनाक स्थानों पर सेल्फी लेने मना है। कुछ समुंदरी तटों पर भी समय-समय पर फोटो खींचना मना हो जाता है। इसके अलावा आप वोटिंग पोल बुथ में भी सेल्फी क्लिक नहीं कर सकते हैं। 

गोवा:सेल्फी बन रहा पर्यटकों की मौत का कारण, लगाए गए 'नो सेल्फी' के बोर्ड -  Selfie Becoming Reason For The Death Of Tourists In Goa - Amar Ujala Hindi  News Live

Holiday in Kerala on a Low Budget: कम बजट पर गर्मी की छुट्टियों के लिए घूमने के लिए चुने इस जगहें को, प्रेमियों के लिए है बेस्ट डेस्टिनेशन