Sixteen Sacraments: गाय से ही पूरे होते है सोलह संस्कार: गोपाल मणी

Sixteen Sacraments: गाय से ही पूरे होते है सोलह संस्कार: गोपाल मणी

Sixteen Sacraments

Sixteen Sacraments: गाय से ही पूरे होते है सोलह संस्कार: गोपाल मणी

चण्डीगढ़: Sixteen Sacraments: गोपाल गोलोक धाम कैम्बाला गोशाला चण्डीगढ़ द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी(Krishna Janmashtami) के पावन अवसर पर धेनुमानस गो कथा का अयोजन(Dhenumaas Go Katha Organized) कथा व्यास गो गंगा कृपाकांक्षी पूज्य श्री गोपाल मणी जी महाराज के द्वारा 24 अगस्त  तक दोपहर 2 बजे से  साय 6  बजे  तक गोपाला गोलोक धाम कैम्बाला गोशाला चण्डीगढ़ परिसर में हो रही हैं कथा व्यास गो गंगा कृपाकांक्षी पूज्य श्री गोपाल मणी जी द्वारा गोकथा  के चौथे दिन कथा वक्ता संत गोपाल मणि ने श्रद्धालुओं को वेद-पुराणों में वर्णित गोमाता की महिमा बताई। उन्होंने कहा कि हमारे जन्म से लेकर मृत्यु तक होने वाले सभी संस्कारों में गोमाता से प्राप्त पंचगव्य का इस्तेमाल किया जाता है।

Sixteen Sacraments: गाय से ही पूरे होते है सोलह संस्कार: गोपाल मणी

फिर भी गाय माता के संरक्षण के प्रति हम सचेत नहीं हो रहे हैं। इतवार को गोकथा सुनने के लिए बड़ी संख्या में गोभक्त गोशाला पहुंचे। इस अवसर सीताशरण महाराज ने मधुर भजनों के साथ गोकथा की महिमा का गुणगान किया इसके बाद संत गोपाल मणि महाराज ने गोमाता का वैज्ञानिक महत्व बताया। उन्होंने कहा कि उच्च रक्तचाप से पीड़ित व्यक्ति यदि गाय माता के शरीर पर इक्कीस बार हाथ फेर ले तो उसका रक्तचाप सामान्य हो जाता है। आज गोमूत्र का प्रयोग औषधि बनाने में किया जा रहा है। कथा व्यास ने बताया गाय के रक्षा करने के सभी संगठन एक हो कर गो माता की रक्षा का प्रण ले ताकि गो माता की रक्षा हो सके इस अवसर पर चंडीगढ़ समाज के गो भागतो द्वारा कथा व्यास गोपाल मणी जी महाराज को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया इस अवसर पर गड़वाल सभा,उतरांचल वेलफेयर सभा, विभिन्न कीर्तन मंडलियों के गो भक्तो कथा में उपस्थिति दी कथा उपरान्त आरती कर प्रसाद वितरित किया इस अवसर पर  और भंडारा वितरित किया गया