Silver Jubilee Celebrations of Shamrock International School Sector 6:शैमरॉक इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 6 के सिल्वर जुबली समारोह:एसपी चौहान की मेहनत का जीता जागता प्रमाण

शैमरॉक इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 6 के सिल्वर जुबली समारोह:एसपी चौहान की मेहनत का जीता जागता प्रमाण

Silver Jubilee Celebrations of Shamrock International School Sector 6:

Silver Jubilee Celebrations of Shamrock International School Sector 6:

Silver Jubilee Celebrations of Shamrock International School Sector 6: बरसों से बच्चों की नींव को मजबूत आधार और संस्कार देने के लिए प्रदेश में विख्यात सेक्टर 6 स्थित शैमरॉक इंटरनेशनल स्कूल के सिल्वर जुबली समारोह का नजारा देखने लायक था। स्कूल स्टाफ ने प्रिंसिपल कपिला के निर्देशन में पूरी तैयारी कर रखी थी, रंग बिरंगी पौशाकों में आए बच्चों के पांव जमीं पर नहीं लग रहे थे, यही हाल उनके साथ आए अभिभावकों का था। स्कूल निदेशक व नवचेतना मंच के संयोजक एसपी चौहान स्कूल की 25वीं सालगिरह पर भावभीने थे, उन्हें स्कूल की 25 साल की यात्रा याद आ रही थीं, आज उन्हें वो अभिभावक व बच्चे भी कृतज्ञ भाव से मिले जो 25बरस पहले पढ़ लिखकर जीवन का नया मुकाम हासिल कर चुके थे। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि करनाल विधायक जगमोहन आनंद व विशिष्ठ अतिथि करनाल मेयर रेनू बाला गुप्ता रहे।

बतौर मुख्यअतिथि विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि वे शैमरॉक इंटरनेशनल स्कूल की नींव के समय से इसके गवाह रहे हैं, हजारों बच्चे यहां से निकलकर आज प्रदेश व देश का नाम रोशन कर रहे हैं। शैमरॉक इंटरनेशनल स्कूल एसपी चौहान साहब की मेहनत का जीता जागता प्रमाण है। विशिष्ठ अतिथि मेयर रेनू बाला गुप्ता ने कहा कि शैमरॉक स्कूल शिक्षा की नसों में बहता है, यहां के बच्चे तैयार होकर मर्यादा का जीवन जीते हैं, इन बच्चों को तैयार करने के लिए एसपी चौहान साहब ने जो वातावरण दिया है उसके लिए वे बधाई के पात्र हैं।

शैमरॉक इंटरनेशनल स्कूल के संचालक व जाने माने शिक्षाविद एसपी चौहान ने कहा कि 25 बरस पहले जिस नए व अंजान सफर की शुरूआत की थी, आज वह वट वृक्ष बन चुका है, छोटे बच्चों को संस्कार व मर्यादा के गुण शुरू से सिखाए जाते हैं क्योंकि लापरवाही की शुरूआत बचपन से होती है और फिर सारी उम्र उसका खामियाजा भुगतना पड़ता है। इस 25 बरस के सफर में साथ देने वाले स्टाफ, सलाहकार व सभी साथियों का दिल से आभार।

सिल्वर जुबली समारोह में गेस्ट ऑफ ऑनर करनाल भाजपा जिलाध्यक्ष् प्रवीण लाठर, 48 कोस कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के चेयरमैन संजय बठला, केंद्रीय मंत्री व पूर्व सीएम मनोहरलाल के प्रतिनिधि कविंद्र राणा, हरियाणा वेलफेयर सोसायटी की चेयरपर्सन मेघा भंडारी ,पार्षद संकल्प भंडारी, और हरियाणा स्टॉफ सलेक्शन बोर्ड के सदस्य कपिल अत्रेजा ने भी शैमरॉक स्कूल के शानदार 25 बरस पूरे होने पर एसपी चौहान व स्टॉफ को बधाई दी। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर समा बांधा। दर्शक दीर्घा में मौजूद लोगो ने बच्चों के अभिनय व सांस्कृतिक कार्यकमों की मुक्तकंठ से तारीफ की। समारोह में स्कूल डॉयरेक्टर श्रीमति सीमा चौहान, शिवानी चौहान, सतीश चावला, नीटू मान, आकाश भट्‌ट, घनश्याम गुप्ता, सुनील गुप्ता सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। समारोह में प्रिसिंपल कपिला, सीनियर टीचर नेहा, तृप्ता, शीनू, सुखविंद्र,मोनिका, बिंदिया, मंजीत, दीपाली, निर्जला सहित टीम की मेहनत रंग लाई।