प्राचीन श्री हनुमान मंदिर सेक्टर 32 ऐ चल रही श्री शिव पुराण कथा

प्राचीन श्री हनुमान मंदिर सेक्टर 32 ऐ चल रही श्री शिव पुराण कथा

Shri Shiv Puran Katha going on in the ancient Shri Hanuman Temple

Shri Shiv Puran Katha going on in the ancient Shri Hanuman Temple

Shri Shiv Puran Katha going on in the ancient Shri Hanuman Temple: श्री शिव पुराण कथा  प्राचीन श्री हनुमान मंदिर सेक्टर 32 ऐ चंडीगढ में दिनांक  22.5.2025  तक सायं 4 से 7 बजे तक कथा व्यास डॉ. संत स्वामी राम तीरथ जी महाराज के द्वारा  किया जा रहा है। आज प्राचीन श्री हनुमान मंदिर सेक्टर 32 ऐ चल रही कथा व्यास डॉ. संत स्वामी राम तीरथ महाराज जी ने  कथा मे भगवान शिव का हनुमान रूप में कैसे उन्होंने जन्म लिया और उनके संसार में कैसे उन्होंने भक्तों के कष्टों का निवारण किया हनुमान जी की पूर्ण जीवन चर्चा और भक्तों को कैसे व संकट दूर करते हैं भगवान शिव कैसे उनकी मनोकामना पूर्ण करते हैं ताकि विश्व में कल्याण हो सके सभी भक्तों का इसी के ऊपर संपूर्ण चर्चा स्वामी जी ने अपने आज के कथा में सुनाई जिसको सभी भक्तों ने अपने जीवन में आत्मिक आध्यात्मिक सुख के लिए उतारने का प्रण लिया,स्वामी जी ने यह भी बताया की भगवान शिव का वास कण कण मे है। प्रवचन सुनने के लिए ट्राई सिटी के भक्त रोजाना मंदिर में पहुंच रहे हैं तथा श्री प्राचीन हनुमान मंदिर कमेटी के सभी सदस्य कथा में मौजूद थे‌। कल की क कथा में कथा में भगवान शिव के 12 ज्योर्तिलिंगम का विस्तार पूर्वक कथा सुनाई जाएगी वह वीरवार को कथा के समापन के बाद मंदिर परिसर में भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा।