स्वतंत्रता दिवस से पहले ऑपरेशन सैल की टीम ने बड़ी कारवाई करते हुए 4 आरोपी अंतरराज्यीय ड्रग व हथियार सप्लायर को किया काबू

Operation Cell team took Major Action and Arrested 4 Accused

Operation Cell team took Major Action and Arrested 4 Accused

इंस्पेक्टर रंजीत सिंह की टीम को फिर बड़ी कामयाबी।
पकड़े गए आरोपियो के कब्जे से एक किलो 790.44 ग्राम चरस/हशीश ,53.90 ग्राम हेरोइन और एक पिस्टल और एक देसी कट्टा किया बरामंद।

रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Operation Cell team took Major Action and Arrested 4 Accused: पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ प्रशासक गुलाबचंद कटारिया शहर को नशामुक्त बनाना चाहते है।उहोंने यूटी पुलिस को सख्त निर्देश दिए हैं कि ड्रग्स बेचने और  लेने वालों के साथ किसी भी तरह की हमदर्दी न दिखाई जाए। उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। ऐसा ही यूटी पुलिस का अहम विभाग माने जाने वाले ऑपरेशन सैल के इंस्पेक्टर रंजीत सिंह की टीम ने कर। दिखाया है। टीम को फिर उस वक्त एक बड़ी कामयाबी मिली।जब पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस से पहले बड़ी कारवाई करते हुए 4 आरोपी अंतरराज्यीय ड्रग व हथियार सप्लायर को अलग अलग जगह से गिरफ्तार किया है।पकड़े गए आरोपियो की पहचान हिमाचल प्रदेश जिला मंडी निवासी अजीत सिंह जिसके कब्जे से 494.44 ग्राम चरस बरामद हुई।दूसरे आरोपी की पहचान हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू निवासी अमर सिंह जिसके कब्जे से 708 ग्राम चरस बरामद हुई।तीसरे आरोपी की पहचान हिमाचल के जिला मंडी निवासी रिषभ देव जिसके कब्जे से 588 ग्राम चरस बरामद हुई। और चौथे आरोपी की पहचान पंजाब के फतेहगढ़ साहिब निवासी शमशाद अली उर्फ जग्गी जिसके कब्जे से 53.90 ग्राम हेरोइन के अलावा एक पिस्टल और एक देसी कट्टा बरामद हुआ।ऑपरेशन सैल की टीम ने काफी बड़ी सफलता हासिल की है।जानकारी के अनुसार यूटी पुलिस की एसपी ऑपरेशन गीतांजलि खंडेलवाल के दिशा निर्देशों के चलते डीएसपी विकाश श्योकंद की सुपरविजन में 
ऑपरेशन सैल के इंस्पेक्टर रंजीत सिंह की टीम ने चारों आरोपियों को गुप्त सूचना के आधार पर अलग अलग जगहों से गिरफ्तार कर इस नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है।बता दे इंस्पेक्टर रंजीत सिंह की टीम ने इससे पहले भी कई अहम महत्त्वपूर्ण मामलों को सुलझाते हुए भारी मात्रा में रिकवरी कर शातिर अपराधी आरोपियो,गैंगस्टरों और ड्रग तस्करों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा चुके हैं। यूटी पुलिस के आला अधिकारियों के दिशा निर्देशों के चलते उनका अभियान इसी तरह जारी रहेगा।

Operation Cell team took Major Action and Arrested 4 Accused

मुख्य खुलासे:
गिरफ्तार किए आरोपी हिमाचल से चरस व हेरोइन लाकर ट्राईसिटी में सप्लाई करते थे।
शमशाद अली उर्फ जग्गी विदेश में बैठे गैंग लीडर के निर्देश पर हथियार और ड्रग्स सप्लाई करता था।
यह कार्रवाई संभावित गैंगवार को रोकने और स्वतंत्रता दिवस से पहले सुरक्षा मजबूत करने के उद्देश्य से की गई।पुलिस अब इन आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर ड्रग व हथियार तस्करी के नेटवर्क को खत्म करने के लिए आगे की कार्रवाई कर रही है।आरोपी शमशाद अली उर्फ जग्गी पीओ भी है। हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के मामलों में शामिल है। हरप्रीत उर्फ हैप्पी गिरोह के एक सक्रिय सदस्य/शार्प शूटर को गिरफ्तार करके एक बड़े गैंगवार को टाला गया।इस गिरोह के सरगना भारत से बाहर बैठे हैं और पंजाब और चंडीगढ़ में हथियार/लक्ष्य देते थे।

क्या था मामला

ऑपरेशन सैल की टीम ने सबसे पहले 6 अगस्त को आरोपी तस्कर जिला मंडी निवासी अजीत सिंह को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 494.44 ग्राम चरस बरामद की थी। पुलिस ने आरोपी को जिला अदालत में पेश कर 4 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया था।पूछताछ के दौरान, आरोपी अजीत सिंह ने खुलासा किया कि वह सेक्टर-11, पंचकूला के एक होटल/क्लब में वेटर के रूप में काम करता था। होटल में काम के दौरान,वह एक ड्रग तस्कर के संपर्क में आया और ट्राईसिटी इलाके में ड्रग्स बेचने लगा।वह हिमाचल प्रदेश के मंडी और कुल्लू के तस्करों से ड्रग्स लेता था और स्थानीय इलाकों में ड्रग्स बेचता था।

केस नंबर दो।

पहले पकड़े गए आरोपी अजीत सिंह की निशानदेही पर कुल्लू निवासी अमर सिंह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 708 ग्राम चरस बरामद की।जांच के दौरान, यह पता चला कि आरोपी अमर सिंह एक आदतन अपराधी है।और लंबे समय से नशीले पदार्थों की तस्करी के धंधे में संलिप्त है।इससे पहले, 2016 में उसे हिमाचल पुलिस ने 1.25 किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया था।(व्यावसायिक मात्रा) में और उसके खिलाफ थाना मंडी में एनडीपीएस अधिनियम की धारा 20 के तहत दिनांक 03 दिसंबर 2016 को मामला दर्ज है। सुनवाई के दौरान उसे न्यायालय द्वारा 12 साल के कारावास की सजा सुनाई गई थी। उसे 3-4 महीने पहले ही जमानत मिली थी और वर्तमान में वह जमानत पर था। आरोपी अमर सिंह ने कुल्लू क्षेत्र से ड्रग्स खरीदी और फिर ट्राईसिटी क्षेत्र में एक स्थानीय वितरक को आपूर्ति की।

केस नंबर तीन।

पुलिस आरोपी ड्रग तस्कर को 588 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया। जिसकी पहचान जिला मंडी निवासी ऋषभ देव के रूप में हुई है।जांच के दौरान उसने खुलासा किया कि वह अपने खेतों में सब्जियों और साथ ही हशीश (चरस) की खेती करता है। वह स्वयं ही नशीला पदार्थ को संसाधित और संशोधित करता था।और उपभोग्य रूप में ट्राई-सिटी क्षेत्र में सब्जियों की आपूर्ति की आड़ में नशीला पदार्थ की आपूर्ति करता था।

केस नंबर चार।

ऑपरेशन सैल की टीम ने हथियार/ड्रग सप्लायर को गुप्त सूचना के आधार पर तुरंत कार्रवाई की। और शमशाद अली उर्फ जग्गी एनएमआईएमएस कॉलेज, आईआरबी कॉम्प्लेक्स रोड,चंडीगढ़ से गिरफ्तार करने में सफल रही। टीम ने आरोपी शमशाद अली उर्फ जग्गी के कब्जे से 53.90 ग्राम हेरोइन बरामद की। जांच के दौरान आरोपी शमशाद अली उर्फ जग्गी ने खुलासा किया कि वह हरप्रीत उर्फ हैप्पी गिरोह का एक सक्रिय सदस्य और शार्प शूटर है।हरप्रीत उर्फ हैप्पी ने उसे अवैध हथियार मुहैया कराए ताकि वह उसे ट्राई-सिटी इलाके में सक्रिय एक अन्य गिरोह के सदस्यों को मुहैया करा सके।आरोपी शमशाद अली और उसके साथी गुरजंत उर्फ जनता ने हथियार और ड्रग्स हरप्रीत उर्फ हैप्पी के निर्देश पर हासिल किए। जो पुर्तगाल से गिरोह का संचालन कर रहा था।उन्होंने शार्प शूटरों को अवैध हथियार और स्थानीय ड्रग तस्करों को ड्रग्स मुहैया कराए।गुरजंत उर्फ जनता अब विदेश (इटली) में है।इसके अलावा आरोपी शमशाद अली पुलिस स्टेशन-बस्सी पठाना, जिला-फतेहगढ़ साहिब में एफआईआर संख्या 96/2017 के तहत पीओ भी है। वह आदतन अपराधी भी है।और उसके खिलाफ जिला-फतेहगढ़ साहिब (पंजाब) के विभिन्न पुलिस थानों में हत्या के प्रयास और शस्त्र अधिनियम के तहत कई एफआईआर दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार उसका गाँव मोहाली और चंडीगढ़ के पास स्थित है। इसलिए वह अपने गाँव से ही नशीले पदार्थों की तस्करी का काम चला रहा था। वह मोहाली और चंडीगढ़ में माँग के आधार पर नशीले पदार्थों की आपूर्ति करता था। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी शमशाद अली की निशानदेही पर एक अवैध पिस्तौल और एक देसी कट्टा बरामद किया गया।