Shivratri Festival Mandi

Himachal : शिवरात्रि महोत्सव के लिए रवाना हुए चौहार घाटी के वजीर देव पाशाकोट 

Mandi-Shivratri1

Shivratri Festival Mandi

Shivratri Festival Mandi : मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला की चौहारघाटी में पहाड़ी बजीर नाम से विख्यात आराध्य देव पशाकोट अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महापर्व के लिए रवाना हो गए हैं। देव पशाकोट ने चौहारघाटी, जोगेंद्रनगर, चौंतड़ा, बीड़ और चौगान का हार भ्रमण पूरा करने उपरांत बुधवार को अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महापर्व (International Shivratri Festival) के लिए अपना पड़ाव शुरू किया। मंडी में मनाए जाने वाला अंतर्राष्ट्रीय महापर्व 19 फरवरी से  शुरू हो रहा है। बीड़ के चौगान से शुरू किए गए इस पड़ाव में लगभग 20 दिन के बाद आराध्य देव पशाकोट चौहारघाटी के बड़ा देव हुरंग काली नारायण के साथ मंडी पहुंचेंगे।  बुधवार को देव पशाकोट टिकरी मुशैहरा में रात्रि विश्राम करेंगे। गुरुवार को गांव का भ्रमण करने के उपरांत रात्रि विश्राम बजगर में होगा।

देवता का 5 दिन तक यहीं मंदिर में होगा ठहराव 

तदोपरांत देवता जोगेंद्रनगर (Jogendranagar) होते हुए आगे के पड़ाव पर निकलेंगे। 11 फरवरी को उरला के करालडी स्थित लगभग 80 लाख की लागत से काष्ठकुणी शैली में नवनिर्मित मंदिर के प्रतिष्ठा समारोह में शिरकत करेंगे। लगभग 5 दिन तक देवता का ठहराव यहीं मंदिर में होगा। जहां से देवता आगे के पड़ाव के लिए रवाना होकर मंडी कूच करेंगे। उधर, चौहरघाटी के बड़ा देव हुरंग काली नारायण भी अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि पर्व को लेकर अपने मूल मंदिर से रवाना हो चुके हैं। ऐसे में देवी देवता के वाद्य यंत्रों की सुरीली ध्वनि से क्षेत्र का माहौल भक्ति में बना हुआ है।

ग्रामीणों को खुशहाली का आशीर्वाद दे रहे देवता

सभी देवता अपने लाव लश्कर सहित गांव गांव में प्रवेश कर ग्रामीणों को सुख, समृद्धि और खुशहाली का आशीर्वाद दे रहे हैं। आराध्य देव पशाकोट के बड़ा गुर राकेश कुमार, छोटा गुर बुद्धि सिंह और माता नौणी के गुर देवी सिंह सहित बड़ा दुमच ओम प्रकाश, अच्छर सिंह सहित अन्य कारदार देवता के साथ अंतरराष्ट्रीय पर्व के लिए रवाना हो रहे हैं।

 

ये भी पढ़ें....

Himachal : फॉरेस्ट विभाग ने अवैध रूप से ले जाए जा रहे 24 नग कैयल के पकड़े, गाड़ी जब्त

ये भी पढ़ें....

आपदा मित्र योजना के तहत 200 युवाओं को दिया जा रहा प्रशिक्षण