यूपी विधानसभा में सपा सदस्यों के साथ नहीं बैठना चाहते शिवपाल सिंह यादव, सीट बदलने का किया अनुरोध
BREAKING
चंडीगढ़ विजिलेंस का बड़ा एक्शन; HDM को 15000 रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, साथ में दलाल भी गिरफ्तार, टीम ने बिछा रखा था जाल PM मोदी ने कहा- मेरा अगला जन्म बंगाल में होने वाला; मालदा में रैली को संबोधित करते हुए बयान, लोगों से माफी मांगी VIDEO हरियाणा में JJP के नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति; करनाल के इस नेता को सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी, निशान सिंह के इस्तीफे के बाद फैसला WhatsApp ने कहा- हम भारत छोड़ देंगे; दिल्ली हाईकोर्ट में दो टूक- हम मैसेजेस एन्क्रिप्शन नहीं तोड़ेंगे, मजबूर किया तो चले जाएंगे EVM-VVPAT पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला; 100% मिलान की मांग वाली सभी याचिकाएं खारिज, उम्मीदवारों को दिया ये विकल्प

यूपी विधानसभा में सपा सदस्यों के साथ नहीं बैठना चाहते शिवपाल सिंह यादव, सीट बदलने का किया अनुरोध

यूपी विधानसभा में सपा सदस्यों के साथ नहीं बैठना चाहते शिवपाल सिंह यादव

यूपी विधानसभा में सपा सदस्यों के साथ नहीं बैठना चाहते शिवपाल सिंह यादव, सीट बदलने का किया अनुरोध

यूपी विधानसभा में शिवपाल सिंह यादव ने अपनी निर्धारित सीट बदलने की मांग की है. शिवपाल यादव चाहते हैं कि अभी उनको जो सीट मिली है उसकी जगह उनको दूसरी जगह सीट दी जाए. इस बार यूपी विधानसभा में सभी विधायकों के लिए सीट निर्धारित की गयी है.

शिवपाल के साथ है इनकी सीट
दरअसल, शिवपाल सिंह यादव समाजवादी पार्टी से विधायक हैं. ऐसे में उनको समाजवादी पार्टी के विधायकों के बीच सीट अलॉट की गयी है. शिवपाल यादव की सीट के साथ सपा के विधायक मनोज पारस और अब्दुल्ला आज़म की सीट है.

शिवपाल सिंह यादव ने अपनी सीट बदलने के लिए विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय में कहा है. शिवपाल यादव चाहते हैं कि उनको मौजूदा समय में जो सीट मिली है उसकी जगह दूसरी सीट दी जाए. शिवपाल की सीट नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव से अलग रो (row) में है पर अखिलेश यादव से थोड़ी पीछे है. शिवपाल वहां से दूसरी जगह सीट चाहते हैं.

आज़म को लेने जेल पहुंचे थे शिवपाल
मौजूदा समय में शिवपाल सिंह यादव की अपने भतीजे और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से दूरियों की चर्चा न सिर्फ़ आम है बल्कि जिस तरह से आज़म खान के मुद्दे पर हाल ही में शिवपाल सिंह यादव सक्रिय हुए और आज़म खान को लेने सीतापुर जेल पहुंच गए उससे भी शिवपाल यादव के तेवर पर सबकी नज़र है. ऐसे में अब वह अपनी निर्धारित सीट को बदलना चाहते हैं.

12 विधायकों की सीट बदलने की मांग
इधर समाजवादी पार्टी ने करीब 12 विधायकों की सीट बदलने के लिए लिखा है, जिसमें स्वामी ओमवेश, समरपाल सिंह, विजमा यादव और गीता शास्त्री भी शामिल हैं. कहा गया है कि जो सीट उन लोगों को अलॉट हुई है उसमें बैठने में इनको सहूलियत नहीं हो रही इसलिए इनकी सीट बदली जाए.

खास बात ये है कि इस बार विधानसभा में विधायकों को जो सीट अलॉट की गयी है उसमें लगा टैब्लेट सिर्फ़ उस विधायक के लॉगइन और पासवर्ड से खुलेगा. इसीलिए किसी की सीट बदलने पर वो टैब्लेट भी बदलकर उस विधायक की नई सीट पर लगाना पड़ेगा.