BJP से टिकट पाने की जुगत में लगी बहू Aparna Yadav को शिवपाल ने दे डाली ये नसीहत
BREAKING
ये कॉन्फिडेंस चाहिए! शेर के सामने से बाइक निकाल ले गया शख्स; खूंखार शिकारी बैठा हुआ बस देखता ही रह गया, ये वीडियो तेजी से वायरल पति से 12 करोड़ एलिमनी मांग रही थी महिला; सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार, CJI ने कहा- अच्छे से पढ़ी-लिखी हो, खुद से कमा करो चंडीगढ़ के नए DGP सागर प्रीत हुड्डा ने संभाला कार्यभार; बोले- मेरी पहली पोस्टिंग इसी शहर में हुई, क्राइम की कमर तोड़ने का काम होगा बॉलीवुड एक्ट्रेस का शॉकिंग वीडियो; 'आशिक बनाया' गर्ल तनुश्री दत्ता ने रोते-बिलखते मदद की गुहार लगाई, घर में ही उत्पीड़न का शिकार चंडीगढ़ में सफाई करते पूर्व DIG को आनंद महिंद्रा का सैल्यूट; दिग्गज उद्योगपति ने जमकर की तारीफ, बताया- सड़कों का शांत योद्धा

BJP से टिकट पाने की जुगत में लगी बहू Aparna Yadav को शिवपाल ने दे डाली ये नसीहत

BJP से टिकट पाने की जुगत में लगी बहू Aparna Yadav को शिवपाल ने दे डाली ये नसीहत

BJP से टिकट पाने की जुगत में लगी बहू Aparna Yadav को शिवपाल ने दे डाली ये नसीहत

UP Vidhan Sabha Chunav 2022: बीजेपी छोड़ने की अटकलों के बीच प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने मुलायम परिवार की छोटी बहू अपर्णा यादव को सपा में रहने और काम करने की सलाह दी है. उन्हें अभी बहुत कुछ सीखना है। यह बात शिवपाल यादव ने मीडिया से बातचीत में कही। अपर्णा यादव के भाजपा में शामिल होने को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही चर्चाओं के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हालांकि वह इस संबंध में एक ही जवाब दे सकती हैं, लेकिन अगर हम उनकी राय पूछें तो हम यहां कहेंगे कि उन्हें सपा में रहकर काम करना चाहिए। . आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि राजनीति में एक बार में कुछ भी हासिल नहीं होता है। पार्टी में उन्हें पहले काम करना चाहिए फिर फल मिलना चाहिए।

बता दें कि अपर्णा यादव कई मौकों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ कर चुकी हैं। अपर्णा यादव मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं और सामाजिक कार्य करती हैं. वह सपा के टिकट पर लखनऊ कैंट से पिछला विधानसभा चुनाव लड़ चुकी हैं।

शिवपाल ने कहा कि उन्होंने अखिलेश यादव को नेता के रूप में स्वीकार किया है और टिकट के लिए सब कुछ उन पर छोड़ दिया है। जीतने वालों को ही टिकट दिया जाएगा। वह किसे देगा, वह तय करेगा। इसमें हमारी कोई राय नहीं है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी को नया चुनाव चिन्ह मिल गया है. समय कम है और अब हम इसे जनता के बीच प्रचारित नहीं कर पाएंगे। इसलिए हमारे लोग सपा के सिंबल पर लड़ेंगे। पीएसपी प्रमुख ने यह भी कहा कि भाजपा पहले से जानती थी कि रैलियों पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। इसलिए उन्होंने पहले रैलियां कीं और वर्चुअल रैलियों की भी तैयारी की।