चंडीगढ़: हरियाणा में किसान आंदोलन के मद्देनजर पंजाब और दिल्ली की सीमाओं को सील कर उनपर काफी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनाती की गई है ताकि किसी भी कीमत पर इस कोरोनाकाल में किसान दिल्ली न जा सकें|इधर जहां एक तरफ दिल्ली की तरफ किसानों को यहाँ आकर विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं है वहीँ हरियाणा सरकार का कहना है अगर दिल्ली जाकर किसान आंदोलन करते हैं और वहां चल रही कोरोना की लहर की चपेट में आ जाते हैं तो एक बड़ा संकट पैदा हो सकता है|
चंडीगढ़-दिल्ली हाईवे पर इकठ्ठे हुए किसानों को तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन का किया इस्तेमाल….
दिल्ली कूच करने के लिए जा रहे चंडीगढ़-दिल्ली हाईवे पर इकट्ठा हुए किसानों को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षाकर्मियों ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया है|किसानों के जबरन आगे बढ़ने के चलते सुरक्षाकर्मियों ने वाटर कैनन के प्रयोग से उनपर पानी बरसाया है|
#WATCH | हरियाणा, अंबाला: राजधानी दिल्ली की ओर किसानों के कूच करने के मद्देनज़र चंडीगढ़-दिल्ली हाईवे को सील किया गया है। भारी मात्रा में सुरक्षा बल तैनात।
हाईवे पर इकट्ठा हुए प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए उन पर वॉटर कैनन से पानी बरसाया गया। pic.twitter.com/P9KUygzECx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 25, 2020
Ambala: Police deploy water cannon to disperse farmers who have gathered on Chandigarh-Delhi Highway to proceed to Delhi for staging a demonstration (Earlier visuals) https://t.co/POlDQY48t8 pic.twitter.com/cSLzsrtSbG
— ANI (@ANI) November 25, 2020