अब ये भी! फिल्म The Kashmir Files के चलते यहां धारा-144 लागू, देखिये कहां उठाया गया ऐसा कदम

अब ये भी! फिल्म The Kashmir Files के चलते यहां धारा-144 लागू, देखिये कहां उठाया गया ऐसा कदम

Section-144 is imposed here due to The Kashmir Files

Section-144 is imposed here due to The Kashmir Files

The Kashmir Files News : 1990 के दौर में कश्मीरी हिंदुओं (कश्मीरी पंडितों) के कश्मीर से दर्दनाक पलायन और संहार पर आधारित फिल्म The Kashmir Files को लेकर कई तरह की बयानबाजी हो रही है| कोई फिल्म के पक्ष में बयान दे रहा है तो कोई विरोध में| जहां ऐसे में अब फिल्म The Kashmir Files को लेकर एक बड़ी खबर कांग्रेस शासित राज्य राजस्थान से है| यहां फिल्म The Kashmir Files के चलते कोटा जिले में प्रशासन द्वारा धारा- 144 लागू कर दी गई है|

जिला प्रशासन की तरफ से जारी आर्डर में साफतौर पर कहा गया है कि वर्तमान में सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जा रही फिल्म The Kashmir Files के मद्देनजर कोटा जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए समय रहते धारा-144 लागू की जा रही है| जिला प्रशासन का कहना है कि, कोटा जिला साम्प्रदायिक दृष्टि से काफी संवेदनशील है| इसलिए फिल्म The Kashmir Files के चलते आसामाजिक तत्व भीड़ में शामिल होकर अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं| बतादें कि, कोटा में 22 मार्च से 21 अप्रैल तक धारा 144 लागू रहेगी|

धारा- 144 पर BJP का गुस्सा .....

इधर, धारा-144 पर बीजेपी अपना गुसा जाहिर कर रही है| बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद जय हिन्द ने कहा कि क्या सत्य का दमन इस से स्पष्ट नहीं है ? राजस्थान में कौन सत्ता में है? कौन नहीं चाहता कि #KasmirFiles की सच्चाई बताई जाए? इसी तरह अन्य बीजेपी नेता भी कांग्रेस और राजस्थान सरकार पर जमकर बरस रहे हैं|

फिल्म का विरोध किस लिए?

इधर, जहां एक तरफ बड़े पैमाने पर फिल्म The Kashmir Files को पसंद किया जा रहा है तो वहीं इस दूसरी ओर इस फिल्म की खिलाफत भी हो रही है| एक तबका ऐसा भी है जो फिल्म The Kashmir Files को बैन करने की मांग तक कर रहा है| फिल्म का विरोध करने वालों का कहना है कि यह फिल्म सांप्रदायिक तनाव को बढ़ाएगी| नफरत पैदा करेगी| कट्टरता पनपेगी| फिलहाल, फिल्म को पसंद करने वाले लोग ज्यादा हैं और वह कह रहे हैं कि इस फिल्म से दिक्कत नहीं होनी चाहिए क्योंकि जो दिखाया गया है वह सत्य दिखाया गया है| वह कोई काल्पनिक स्टोरी नहीं है|

विवेक रंजन अग्निहोत्री ने की है डायरेक्ट ...

11 मार्च को सिनेमाघरों में रीलीज हुई फिल्म 'कश्मीर फाइल्स' को डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने डायरेक्ट किया है| लोग इस फिल्म को देखने के बाद उनके फैन हुए जा रहे हैं और उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं| बतादें कि, फिल्म को प्रोड्यूस अभिषेक अग्रवाल ने किया है| फिल्म में मुख्य भूमिका में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी, प्रकाश बेलावड़ी, पुनीत ईसर, अतुल श्रीवास्तव, Bhasha Sumbli और Chinmay Mandlekar जैसे एक्टर हैं| जिन्होंने अपने किरदारों में बखूबी जान डाली है|

कई राज्यों ने फिल्म पर से टैक्स हटाया ....

बतादें कि, कई राज्यों ने इस फिल्म को अपने यहां टैक्स फ्री कर दिया है। चंडीगढ़, हरियाणा, मध्य प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक, हिमाचल और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में The Kashmir Files टैक्स फ्री हो गई है|

फिल्म कर रही जबरदस्त कमाई ....

बरहाल, कुछ भी हो फिल्म 'कश्मीर फाइल्स' को बॉक्स ऑफिस पर शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। थिएटरों में लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है| 11 मार्च को रिलीज हुई यह फिल्म 11वें दिन तक पूरी दुनिया में 206.10 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है| जहां यह देखते हुए फिल्म के हीरो दर्शन कुमार ने जनता को धन्यवाद दिया है| दर्शन कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा- जनता जनार्दन होती है… जनता भगवान होती है ... सदियों से यही होता आया है और आज भी यही सिद्ध हुआ ... आप सभी को कोटि कोटि नमन ...