विजीलैंस द्वारा 2 लाख रुपए रिश्वत लेता एस. डी. ओ. काबू

विजीलैंस द्वारा 2 लाख रुपए रिश्वत लेता एस. डी. ओ. काबू

Punjab Vigilance Bureau

Punjab Vigilance Bureau

फंडों के प्रयोग सम्बन्धी सर्टिफिकेट जारी करने के एवज में माँग रहा था 5 लाख रुपए

चंडीगढ़, 4 जुलाईः Punjab Vigilance Bureau: पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के विरुद्ध शुरु की मुहिम के अंतर्गत आज बी. डी. पी. ओ. दफ्तर फ़तेहगढ़ साहिब में तैनात एस. डी. ओ. पंचायती राज अमरजीत कुमार को फंडों के प्रयोग सम्बन्धी सर्टिफिकेट ( यू. सी.) जारी करने के एवज में 2 लाख रुपए रिश्वत लेने के दोष अधीन काबू किया है। 

विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि तहसील राजपुरा के गाँव बसंतपुरा के निवासी गुरमीत सिंह की शिकायत पर उक्त एस. डी. ओ. को गिरफ़्तार किया गया है। 

उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने थाना विजीलैंस ब्यूरो, पटियाला रेंज में शिकायत दर्ज करवाई कि उक्त एस. डी. ओ. ने उसके गाँव में करवाए गए विकास कामों संबंधी फंडों के प्रयोग सम्बन्धी सर्टिफिकेट जारी करने के एवज में 5 लाख रुपए रिश्वत माँगी थी। 

प्रवक्ता ने बताया कि प्राथमिक जांच के उपरांत विजीलैंस ब्यूरो की टीम ने ट्रैप लगा कर उक्त एस. डी. ओ. को सरकारी गवाहों की हाज़िरी में शिकायतकर्ता से रिश्वत की पहली किश्त के तौर पर 2 लाख रुपए लेते हुये मौके पर काबू कर लिया। 

इस सम्बन्धी एस. डी. ओ. अमरजीत कुमार के खि़लाफ़ थाना विजीलैंस ब्यूरो, पटियाला रेंज में भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की अलग-अलग धाराओं के अंतर्गत केस दर्ज करके अगली कार्यवाही आरंभ कर दी गई है।

यह पढ़ें:

Punjab: खेल मंत्री मीत हेयर द्वारा क्रिकेटर हरलीन दियोल और जूनियर विश्व कप पदक विजेता निशानेबाज़ों के साथ मुलाकात

CM भगवंत मान ने डिप्टी कमिश्नरों की बैठक ली; सभी को यह सख्त आदेश जारी, देखें क्या करने को कहा गया

बलटाना की कालोनियों में सप्लाई हो रहा है सीवेज युक्त गंदा पानी, कभी भी हो सकते हैं धीरे माजरा गांव जैसे हालात