हरियाणा में हुई धोखाधड़ी, मोबाइल टावर लगाने के नाम पर लूटे लाखों
- By Gaurav --
- Thursday, 09 Oct, 2025

Scam in the name of installing mobile towers
Scam in the name of installing mobile towers: कैथल में मोबाइल टावर लगवाने के नाम पर लाखों रुपए धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसने सीवन के एक व्यक्ति से एक लाख 48 हजार 740 रुपए की धोखाधड़ी की थी। पकड़े गए आरोपी की पहचान न्यू उत्तम नगर कालोनी भिवानी के मंदीप के रूप में हुई है।
सीवन के हरीश कुमार की शिकायत अनुसार उसने 18 अप्रैल को यूट्यूब पर मोबाइल टावर लगवाने का विज्ञापन देखा था, जिसे देखकर उसने टावर लगवाने के लिए अप्लाई कर दिया। 19 अप्रैल को उसके पास अनजान व्यक्ति की कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि मैं राजेश मिश्रा बात कर रहा हूं, आपने छत पर टावर लगवाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया था।
कुछ देर बात करने के बाद आरोपी ने कॉल काट दी और दोबारा 21 अप्रैल को कॉल की। टावर लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन फीस के 1150 रुपए मांगे। आरोपी द्वारा भेजे गए स्कैनर पर उसने रुपए भेज दिए। इसके बाद उससे अलग-अलग खर्च के नाम पर एक लाख 48 हजार 740 रुपए ठग लिए। आरोपियों की डिमांड बढ़ती गई, तो उसे अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चला।
इस बारे में थाना साइबर क्राइम में मामला दर्ज किया गया था। उक्त मामले में पहले ही 6 आरोपी काबू किए जा चुके है। आरोपी मंदीप भी उक्त धोखाधड़ी की वारदात में शामिल था। आरोपी को कोर्ट के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।