The Mayor Investigated: घड़ियां ना लगाने वाले कर्मचारियों का कटेगा वेतन, महापौर ने की जांच।

The Mayor Investigated: घड़ियां ना लगाने वाले कर्मचारियों का कटेगा वेतन, महापौर ने की जांच।

The Mayor Investigated

The Mayor Investigated

3 नवंबर, पंचकूला। The Mayor Investigated: नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल ने वीरवार को सफाई कर्मचारियों सहित अन्य विंगों में दी गई अटेंडेंस घड़ी(attendance clock) का निरीक्षण किया। इस दौरान सैंकड़ों कर्मचारियों ने घड़ियां नहीं पहन रखी थी, जिसके चलते इन कर्मचारियों का वेतन(salary of employees) काटने के निर्देश दिए हैं। महापौर के साथ मुख्य सफाई निरीक्षक अविनाश सिंगला भी थे। सिंगला ने महापौर को  घड़ियों का रिकार्ड चैक करवाया, तो पता चला कि सभी कर्मचारियों को घड़ियां दी गई हैं, जिसमें सेनिटेशन में 433 सफाई कर्मचारी ही घड़ियां पहन रहे थे, जबकि 273 नहीं पहन रहे हैं। वहीं इलेक्ट्रिकल विंग के 19 कर्मचारी इन घड़ियों का प्रयोग कर रहे हैं, 11 कर्मचारी नहीं पहन रहे हैं। बागवानी मेें 74 कर्मचारी इनका प्रयोग करते मिले,जबकि 18 नहीं पहन रहे थे। नगर निगम द्वारा दी गई अटेंडेंस के लिए इन घड़ियों का 302 कर्मचारी प्रयोग नहीं कर रहे थे, जिसके चलते महापौर ने अक्टूबर माह का वेतन ना देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि नियमों के अनुसार इन घड़ियों को पहनना अनिवार्य है, तभी हाजिरी लगेगी। इस एक घड़ी पर नगर निगम की ओर  400 रुपये प्रतिमाह एक घड़ी खर्च किए जा रहे हैं।

नाइट स्वीपिंग मशीनों का निरीक्षण

महापौर कुलभूषण गोयल ने पार्षद सुरेश वर्मा और जय कौशिक के साथ नाइट स्वीपिंग मशीनों का निरीक्षण किया। 4 नाइट स्वीपिंग मशीन रात को सफाई के लिए लगाई गई हैं, जिसमें 2 पुरानी है और 2 हाल ही में लगाई गई हैं। महापौर ने निरीक्षण के दौरान पाया कि दो मशीनों के ब्रश नहीं थे और 2 घिसे हुए थे। उन्होंने इन दोनों पर तुरंत प्रभाव से ब्रश लगाने के निर्देश दिए। महापौर कुलभूषण गोयल ने बताया कि पिछले काफी समय से अनियमितताएं बरतने की शिकायतें मिल रही थी। इन मशीनों को रोजाना 32 किलोमीटर चलाना है और जीपीएस रिकार्ड के मुताबिक नहीं चल रही थी। जीपीएस रिकार्ड की जांच की जाएगी। रात 9 से सुबह 7 बजे तक चलानी अनिवार्य है। इसलिए तुरंत प्रभाव से इस कार्य पर नकेल कसने के निर्देश दिए हैं। इसका सख्ती से पालन करने के लिए सीएसआई को निर्देश दिए।