रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, T20I क्रिकेट में लगातार इतने मैच जीतने वाले वर्ल्ड के पहले कैप्टन बने

रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, T20I क्रिकेट में लगातार इतने मैच जीतने वाले वर्ल्ड के पहले कैप्टन बने

रोहित शर्मा ने रचा इतिहास

रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, T20I क्रिकेट में लगातार इतने मैच जीतने वाले वर्ल्ड के पहले कैप्टन बने

भारत और इंग्लैंड के बीच साथेम्प्टन में टी20 सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. इसमें टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. इस दौरान भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम इंडिया का पहला विकेट महज 29 रनों के स्कोर पर गिर गया. इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने छोटी और दमदार पारी खेली. उन्होंने 14 गेंदों में 24 रन बनाए. रोहित ने इस पारी की मदद से एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया. वे सबसे तेज एक हजार टी20 रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन गए. 

रोहित ने साउथेम्प्टन में 14 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौकों की मदद से 24 रन बनाए. उनकी यह पारी छोटी भले ही रही. लेकिन इसकी वजह से उनके नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया. वे सबसे तेज 1000 टी20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन गए. उन्होंने इस मामले में पूर्व कप्तान विराट कोहली को पीछे  छोड़ दिया. कोहली ने 30 पारियों में 1000 रन बनाए. जबकि रोहित ने 29 पारियों में यह उपलब्धि हासिल कर ली. 

गौरतलब है कि रोहित का ओवर ऑल टी20 रिकॉर्ड भी प्रभावी रहा है. उन्होंने अब तक खेले 125 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 3313 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित ने 4 शतक और 26 अर्धशतक लगाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ टी20 इंटरनेशनल स्कोर 118 रन रहा है. रोहित ने इस फॉर्मेट में 293 चौके और 155 छक्के जड़े हैं. वे 50 कैच भी ले चुके हैं.

सबसे तेज 1000 टी20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले भारतीय कप्तान -

  • 29 पारी - रोहित शर्मा*
  • 30 पारी - विराट कोहली